दिल्ली

Coronavirus Update Delhi: भयावह हुई दिल्ली की स्थिति, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए केस

राजधानी दिल्ली में शनिवार, 17 अप्रैल को लगभग 24 हजार नए कोरोना वायरस (Coronavirus Update Delhi) के मामले दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव दर अब 24 फीसदी तक पहुंच गई है।

राजधानी दिल्ली में शनिवार, 17 अप्रैल को लगभग 24 हजार नए कोरोना वायरस (Coronavirus Update Delhi) के मामले दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव दर अब 24 फीसदी तक पहुंच गई है। सरल भाषा में समझे तो कोरोना का टेस्ट करवा रहे 100 व्यक्तियों में से 24 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है।

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के इतने नए केस

दिल्ली राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 17 अप्रैल को दिल्ली में 24 हजार 375 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 167 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कोरोना (Coronavirus Update Delhi) के 8 लाख 4 हजार के लगभग मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें से 11 हजार 793 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार, 16 अप्रैल को 19 हजार 486 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 61 हजार 5 हो गई थी।

सीएम केजरीवाल ने जताई चिंता

दिल्ली में रोजाना कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने चिंता जताई। सीएम ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर और चिंताजनक है। मामले वास्तव में तेजी से बढ़ गए हैं। यही कारण है कि हम कुछ दिनों पहले तक सब कुछ नियंत्रण में होने के बावजूद कमी का सामना कर रहे हैं। लेकिन जिस गति से यह कोरोनो वायरस बढ़ रहा है, कोई नहीं जानता कि ये कब थमेगा।

IPL 2021 MI Vs RCB: चौके-छक्के वाली पारी के साथ छाए AB D और Glenn Maxwell

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button