Bird Flu: दिल्ली में 200 कौवो की मौत से फैली दहशत, जांच के लिए भेजे गए नमूने
कोरोना काल के बीच भारत में बर्ड फ्लू (Bird Flu) तेजी से अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 के एक पार्क में लगभग 15 से 20 कौवे मृत पाए गए। मयूर विहार पार्क के केयरटेकर ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में करीब 200 कौवे अब तक मर चुके हैं। उनके नमूनों को उत्तरी क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला, पंजाब के जालंधर भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि कौवे की मौत बर्ड फ्लू से हुई थी या नहीं। ऐसे में बर्ड फ्लू के कहर के बीच इतनी बड़ी संख्या में कौवे के शव मृत पाए जाने से दिल्ली में डर का माहौल होने लगा है।
पिछले एक हफ्ते में 200 कौवो की मौत-
पार्क के केयरटेकर के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में पार्क में लगभग 150 से 200 कौवे मृत पाए गए हैं। एएनआई से बात करते हुए, मयूर विहार में सेंट्रल पार्क के टिंकू चौधरी ने कहा, “अब तक लगभग 200 कौवों की मौत हो चुकी है। सफाई अभियान चलाया जा रहा है और हमने इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। कल अधिकारियों ने पांच कौवो के मृत शव लेकर गए और उन्हें परीक्षण के लिए जालंधर भेजा गया है।”
सरकार ने बनाई 11 रैपिड रिस्पोंस टीम-
वहीं, पशुपालन विभाग से डॉ. सुनील सिंह तोमर ने कहा कि, “हमें निर्देश दिए गए हैं कि हम सावधानी से निगरानी करें, स्थिति का निरीक्षण करें और उचित नमूने सुनिश्चित करें। दिल्ली में गाजीपुर चिकन और अंडा बाजार में दिल्ली सरकार कहा की उनकी सरकार द्वारा 11 रैपिड रिस्पोंस टीमें गठित की गई हैं। जो अपने निर्धारित जिलों की निगरानी कर रही है।
Nearly 200 crows have died here till now.Sanitastion drives are being carried out & we’ve shut it for visitors. Bodies of five crows were taken away by officials yesterday & they’ve been sent to Jalandhar for testing: Tinku Choudhury, caretaker,Central Park in Mayur Vihar. #Delhi pic.twitter.com/Sru7Nm2NIC
— ANI (@ANI) January 9, 2021
द्वारका और पश्चिम दिल्ली में भी मिले मृत पक्षियां-
इससे पहले, पशुपालन इकाई के एक अधिकारी ने कहा था कि पश्चिमी दिल्ली के द्वारका, मयूर विहार फेज 3 और हस्ताल गांव में पिछले तीन-चार दिनों में लगभग 50 पक्षियों, ज्यादातर कौवों की मौत हो गई थी। पशुपालन इकाई के डॉ राकेश सिंह ने बताया कि, “हमें द्वारका, मयूर विहार फेज 3 और पश्चिमी दिल्ली के हस्ताल गांव में कौवे की मौत के बारे में जानकारी मिली। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कौवो की मौत बर्ड फ्लू (Bird Flu) से हुई है या नहीं।”
दिल्ली में अभी बर्ड फ्लू नहीं- मनीष सिसोदिया
एक बयान में कहा गया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के निर्देश पर, मयूर विहार फेज 3 के सेंट्रल पार्क में एक रैपिड रिस्पोंस टीम को रवाना किया गया। पार्क में 17 कौवे मृत पाए गए और चार नमूने एकत्र किए गए। शेष शवों को गहरे दफन विधि के माध्यम से दफना दिया गया। वहीं, शुक्रवार को डीडीए पार्क, द्वारका में दो कौवे मृत पाए गए, और एक नमूना वहां से एकत्र किया गया था। जबकि डीडीए पार्क, हस्ताल गांव में सोलह कौवे मृत पाए गए। हालांकि, मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में अभी तक कोई बर्ड फ्लू (Bird Flu) नहीं है।
पोल्ट्री फार्म में 900 मुर्गियों की मौत-
शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के परभनी जिले के मुरुम्बा गांव में एक मुर्गी फार्म में 900 मुर्गियों की मौत हो गई। परभनी जिला कलेक्टर दीपक मूलगीकर ने पीटीआई को बताया कि मौत के सही कारणों की पहचान के लिए उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, “मराठवाड़ा क्षेत्र के मुरुम्बा गांव में लगातार दो दिनों में 900 मुर्गियों की मौत हो गई है। हमने मृत मुर्गियों के नमूने जांच के लिए लिए हैं। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म जहां मुर्गियों की मौत की सूचना दी गई थी वह एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) द्वारा चलाया जाता है।
YouTube ने Donald Trump के चैनल से हटाए हजारों वीडियो
हिमाचल प्रदेश में पक्षियों की मौत का आंकड़ा 3,000 के पार-
खबरों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा 3,500 तक पहुंच गया है। कांगड़ा जिले में, पांच नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे। उन पांच नमूनों में से तीन सकारात्मक रूप में वापस लौट आए हैं।
दिल्ली के इन अस्पतालों में होगा कोविड-19 वैक्सिनेशन का दूसरा ड्राई रन
– पीटीआई