दिल्ली के इन अस्पतालों में होगा कोविड-19 वैक्सिनेशन का दूसरा ड्राई रन
दिल्ली में जल्द ही Covid-19 वैक्सिनेशन का दूसरा ड्राई रन होने वाला है। शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 वैक्सिनेशन रोल-आउट के लिए दूसरा ड्राई रन होने वाला है। यह ड्राई रन राष्टीय राजधानी के कम से कम तीन जिलों में किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि ये जिले दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली हैं। बता दें, कोविड-19 टीकाकरण रोल-आउट के लिए पहला ड्राई रन 2 जनवरी को दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसके लिए शहर भर में तीन साइटों को चुना गया था।
मुफ़्त में मिलेगी कोविड वैक्सीन-
दो जनवरी को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दरियागंज में एक डिस्पेंसरी की समीक्षा करने के दौरान कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया था कि राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दो जनवरी को आयोजित ड्रिल के लिए तीन साइटें थीं जिसमें- जीटीबी अस्पताल शाहदरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियागंज, और वेंकटेश्वर अस्पताल, द्वारका शामिल हैं।
गुरुवार को अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण दिल्ली जिले में दस टीकाकरण केंद्रों को ड्राई रन चलाने के लिए चुना गया है। जिनमें एम्स, सफदरजंग अस्पताल, पं. मदन मोहन मालवीय अस्पताल और पुष्पवती सिंघानिया अनुसंधान संस्थान (पीएसआरआई) अस्पताल शामिल हैं।
जबकि, दक्षिण-पूर्व जिले में, तीन उपविभागों में से 19 स्थानों को चुना गया है। इन स्थानों में बत्रा अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, एस्कॉर्ट्स अस्पताल, राष्ट्रीय हृदय संस्थान, हॉली फैमली अस्पताल, अपोलो अस्पताल और एमसीडब्ल्यू गौतमपुरी शामिल हैं।
वहीं, उत्तर-पश्चिम जिले में, ड्राई रन के लिए चुने गए 12 स्थानों में सरोज अस्पताल, जयपुर गोल्डन अस्पताल और बीएसए अस्पताल शामिल हैं। साथ ही मैक्स अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल को भी इसमें चुना गय है। ये दोनों अस्पताल शालीमार बाग में स्थित है।
दिल्ली में छत गिरने से एक हुई मौत, तीन लोग घायल
कोविड-19 वैक्सीन Covishield को भारत में मिली मंजूरी-
बता दें, भारत के ड्रग रेगुलेटर ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड (Covishield) को मंजूरी दे दी है, और देश में प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए भारत बायोटेक के स्वदेशी तौर पर विकसित कोवाक्सिन को रखा गया है। वहीं, दिल्ली में कुल 1,000 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में लगभग 600 केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए काम पूरे जोरों पर चल रहा है।
JEE Advanced Exam 2021: इस दिन आयोजित होगी जेईई एडवांस की परीक्षा
एक बूथ में होंगे 100 लोग-
वहीं, बुधवार को अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में कई बूथ होंगे, जिनमें से प्रत्येक में अधिकतम 100 लोग होंगे। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर एक नोडल अधिकारी होगा। दूसरी ओर, कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क या CoWIN ऐप और इसके इकोसिस्टम का उपयोग देश भर में जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के प्रबंधन के के लिए किया जाएगा।
– पीटीआई