फटा-फट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, आज से नामांकन
![Janta Connect News](http://i0.wp.com/jantaconnect.com/wp-content/uploads/2021/05/JantaConnect-Grey.jpg?fit=700%2C400&ssl=1)
चुनाव आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना के बाद उम्मीदवार आज से 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को की जाएगी। उम्मीदवारों के पास 20 जनवरी तक उम्मीदवारी वापस लेने का विकल्प होगा।
राजनीतिक दल जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुके हैं, वहां प्रचार अभियान तेज हो जाएगा। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी।