देश

सीएम योगी के राज में खंडहर जैसे दिखे सरकारी स्कूल

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों (UP Government School) को लेकर मुद्दा गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी स्कूलों की हालत को लेकर बार बार सीएम योगी को घेरने की कोशिश में जुटी हुई है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं। ये फोटों गाजियाबाद के एक सरकारी स्कूल की हैं। इन चार तस्वीरों को देखने पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि ये स्कूल ही है। यहीं छात्र पढ़ने आते हैं। इन स्कूलों की तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है।

संजय सिंह ने शेयर की ये तस्वीरें

आप भी देखिए इन तस्वीरों को जोकि आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीटर अकांउट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर संजय सिंह ने लिखा कि ‘दिल्ली से कुछ दूर गाजियाबाद का ये स्कूल आदित्यनाथ सरकार की बदत्तर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है इसी डर से आदित्यनाथ जी स्कूल नही देखने देते।‘

सामने आ रही ट्रेन के सामने ट्रैक पर कुदा आदमी, तभी हुआ ये, देखें वीडियो

खंडहर से कम नहीं ये सरकारी स्कूल?

जैसा की इन तस्वीर में दिख रहा है कि ये तस्वीरें गाजिबाद के एक प्राथमिक विद्यालय (UP Government School) की हैं। इस प्राथमिक विद्यालय का नाम मिलक वि. क्षे. लोनी गाजियाबाद है। इन चार तस्वीरों में से एक तस्वीर पर आपको गाय भी नजर आएगी। जोकि उत्तर प्रदेश की शिक्षा को लेकर एक व्यंग भी है। स्कूल की दिवारें किसी खंडहर से कम नहीं दिख रही हैं। अब ऐसे में यहां कैसे ही कोई पढ़ कर अफसर या अधिकारी बनेगा।

भारत आने वाले यात्रियों के लिए SOP जारी, इन शर्तों के साथ 8 जनवरी से शुरू होंगी उड़ानें,

इतना काम करते हैं सीएम योगी लेकिन फिर भी!

उत्तर प्रदेश में 2017 से बीजेपी की सरकार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। योगी आदित्यनाथ को बीजेपी के कई नेता पीएम के लिए एक चेहरा भी देखते हैं। सीएम योगी के कामों की चर्चा देशभर में होती है। हाल ही में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाना सबसे ज्यादा चर्चित रहा। साल में ऐसे कम ही दिन होते हैं, जब सीएम योगी प्रदेशवासियों के हित में काम करते हुए ना दिखाई दें। इन सभी के बावजूद प्रदेश के सरकारी स्कूलों (UP Government School) की हालत दयनीय है। आम आदमी पार्टी के कई नेता अब प्रदेश में शिक्षा के मुद्दे को लेकर सीएम योगी को घेरने में जुट गए हैं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2