दिल्ली में अभी से लगा Crackers पर पूरी तरह से Ban, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को रोकने के लिए एक अहम घोषणा की है। सीएम केजरीवाल ने अभी से ही दिल्ली में पटाखों (Cracker Ban in Delhi) को लेकर पूरी तरह से बैन का ऐलान कर दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को रोकने के लिए एक अहम घोषणा की है। सीएम केजरीवाल ने अभी से ही दिल्ली में पटाखों (Cracker Ban in Delhi) को लेकर पूरी तरह से बैन का ऐलान कर दिया है। उन्होने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी दी। ट्वीट में लिखा कि सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का पटाखों का भंडारण न करें।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी से लगाई रोक-
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर एक अहम घोषणा की। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
पटाखा व्यापारियों से सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील-
इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी पटाखा व्यपारियों से भी अपील की। उन्होने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।
पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
इस लड़के की वीडियो देख लोगों ने कहा Sidharth Shukla जिंदा हैं, कौन है यह लड़का?
दिल्ली एनसीआर को मिले दो स्मॉग टावर-
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार द्वारा स्मॉग टावर लगा दिए गए हैं। दिल्ली सरकार ने स्मॉग टावर क्नॉट प्लेस में लगा है। केंद्र सरकार का स्मॉग टावर आनंद विहार मेट्रों स्टेशन के पास लगा है। जिससे दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जा सके।