भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में इस महीने की 19 से 21 तारीख तक नई दिल्ली में वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और नियामक मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना तथा उससे संबंधित आशंकाओ का मूल्यांकन और विश्लेषण तथा निदान करना है।
सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसमें खाद्य आयात अस्वीकृति चेतावनी- एफआईआरए को समर्पित एक नए पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा।
सुनिए खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदमों व अपार संभावनाओं का यह गीत🎵🎵#WFI2024 देश के सूक्ष्म उद्यमी से लेकर विश्व भर के उद्योगपतियों को एक मंच प्रदान कर रहा है, जिसमें कृषि से लेकर #FoodProcesing क्षेत्र की नई तकनीकों व इनोवेशन से जुड़ने का अवसर मिल रहा है।… pic.twitter.com/odMtSwhCci
— World Food India (@worldfoodindia) September 17, 2024