स्मार्टफोन

Vivo V23 5G, Vivo V23 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च, जानें इसके Features और Price

Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 920 और डाइमेंशन 1200 एसओसी द्वारा संचालित हैं, जिन्हें 12 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है। वीवो के दोनों स्मार्टफोन में 5G  कनेक्टिविटी, फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल सेल्फी कैमरे मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

Vivo V23 सीरीज अपनी लॉन्चिंग को लेकर काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं। इस फ़ोन की खासियत है की ये पहला कलर चेंजिंग स्मार्टफोन होने  है। वहीं, कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन में एक फ्लोराइट एजी ग्लास बैक के साथ आते है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह सूरज की रोशनी में रंग बदल देता है। Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 920 और डाइमेंशन 1200 एसओसी द्वारा संचालित हैं, जिन्हें 12 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है। वीवो के दोनों स्मार्टफोन में 5G  कनेक्टिविटी, फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल सेल्फी कैमरे मिलते हैं। इसकी कीमत की शुरुवात 34,990 रुपए की प्राइस रेंज के शुरू होती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo V23 5G, Vivo V23 Pro 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता-

कीमत की बात करें तो वैनिला वीवो वी23 5जी के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत करीब 29,990 रुपए है। जबकि इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,990 रुपए हैं। वहीं, वीवो वी23 प्रो 5जी के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 38,990 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 43,990 रुपए हैं। वीवो के दोनों स्मार्टफोन स्टारडस्ट ब्लैक और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G 5 जनवरी से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुकें हैं। वीवो वी23 5जी की पहली सेल 19 जनवरी से शुरू हो जाएगी, जबकि वीवो वी23 प्रो 5जी 13 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo V23 Series के स्पेसिफिकेशंस-

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी23 5जी एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 920 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ऑप्टिक्स के लिए, इसमें f/1.89 अपर्चर लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। अपफ्रंट में, इसमें f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.28 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

Vivo V23 Pro 5G के फीचर्स-

दूसरी तरफ, वीवो वी23 प्रो में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,376 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। हुड के तहत, इसमें एक मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट है जिसे 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ज्यादातर कैमरा सेंसर को वीवो वी23 5G से थोड़ा सा आगे है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा f /1.88 अपर्चर लेंस के साथ 108-मेगापिक्सल सेंसर का है।

कनेक्टिविटी और बैटरी फीचर्स-

वीवो वी23 5जी और वीवो वी23 प्रो 5जी में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और ब्लूटूथ वी5.2 जैसे कनेक्टिविटी ह=जैसे फीचर्स शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, जीपीएस, बीडौ, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और एनएवीआईसी शामिल हैं।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलना है, तो इन चीजों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती मुश्किल

वीवो वी23 5जी में 4,200mAh की बैटरी है, जबकि वीवो वी23 प्रो 5जी में 4,300mAh की बैटरी है। दोनों ही 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। पहले का माप 157.2×72.42×7.39 मिमी और वजन 179 ग्राम, जबकि दूसरे का  माप 159.46×73.27×7.36 मिमी और वजन 171 ग्राम है।

Xiaomi 11i HyperCharge: 15 मिनट में चार्ज होने वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button