Russia-Ukraine War: Biden ने लगाई रुस के गैस, तेल और कोयला की एंट्री पर रोक
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के चल रहे लड़ाई के बीच अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला। बाइडेन ने रूस पर दबाब बनाते हुए रूस के ऑइल, एलएनजी और कोयला पर रोक लगाने का मन बना लिया है। बाइडेन प्रशाशन पहले से ही ऐसी रंजिश बनाने में लगा हुआ था।
रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जारी लड़ाई में जो बाइडेन (Joe Biden) सरकार के इस फैसले ने सबको शॉक कर दिया है। दरअसल, बाइडेन प्रसाशन ने रूस से आने वाले कच्चे तेल, प्राकर्तिक गैस (LNG) और कोयला के इम्पोर्ट पर बैन लगाने का फैसला लिया है। ये फैसला रूस के यूक्रेन पर लगातार कर रहे वॉर के बीच उनके आर्थिक पर आक्रमण करने के लिए अमेरिका ये बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका के साथ-साथ और भी कई अन्य देश ने कड़े इकोनॉमिक प्रतिबंध (Economic Sanctions) रोक लगाने का फैसला लिया है।
अमेरिका से जेलेंस्की ने मांगी मदद:
खबरों के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडमिर जेलेंस्की ने अमेरिका सहित अन्य कई पश्चिमी देशों के अधिकारियों से रूस से कच्चे तेल (Russia Crude Oil) के इम्पोर्ट पर रोक लगाने की मदद मांगी थी। उन्होंने अनुरोध किया था कि रूस से आने वाले ऑइल, गैस और कोयले जैसे सामानों पर रोक लगा दें। जिसका फैसला अब हमें भी देखने को मिल रहा है कि कैसे अमेरिका ने रूस पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है।
बाइडेन प्रसाशन का फैसला:
रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी के बैन करने की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति द्वारा खुलासा हुआ कि बाइडेन जल्द ही इस फैसले की घोषणा मंगलवार को कर सकता है। अमेरिका सरकार ने इस मामले पर आगे आकर ये निर्णय ले ही लिया। इतना ही नहीं अमेरिका यूरोप के साथ भी लगातर चर्चा करती रहेगी क्यूंकि यूरोप को अपनी ऊर्जा जरुरत के लिए रूस पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ता है।
Women’s Day: विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ और मां वीना कौशल को दी महिला दिवस की बधाई!
BP और Shell ने भी लगाई रूस पर रोक:
बताते चले कि अमेरिका सरकार के अलावा दुनिया की बड़ी तेल और गैस कंपनियों में से एक BP और Shell ने भी इसकी पुष्टि की है कि अब वो भी रूस से कच्चे तेल और गैस की कोई नई खरीद नहीं करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि रूस से ये दगाबाजी उनके लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ा सकती है। इतनी जल्द रूस से तेल और गैस की डील नहीं तोड़ सकते क्यूंकि इतनी समय अवधि लंबे वक्त के लिए रजिस्टर होते हैं।