10 दिनों में Russia ने Ukrain को बना दिया खंडहर, देखिए ये तस्वीर
Ukrain vs Russia: यूक्रेन (Ukrain) पर रूस (Russia) के आक्रमण का आज दसवां दिन है। यूक्रेन के प्रमुख शहरों में लगातार गोलीबारी और बमबाuरी हो रही है। जिसकी वजह से उन शहरों में लोगों की मौत और पलायन लागतार जारी है।
यूक्रेन (Ukrain) पर रूस (Russia) के आक्रमण का आज दसवां दिन है। यूक्रेन के प्रमुख शहरों में लगातार गोलीबारी और बमबाuरी हो रही है। जिसकी वजह से उन शहरों में लोगों की मौत और पलायन लागतार जारी है। साफ शब्दों में कहा जाए तो इन शहरों में सिर्फ धुआं और आग बची है। जोकि देखने में किसी भयानक भूतों के शहरों जैसा दिख रहा है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में ऐसे हैं हालात-
यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) सहित प्रमुख शहरों में विस्फोट और गोलीबारी जारी रहने से लाखों लोग यूक्रेन से भाग गए हैं। कीव शहर के केंद्र से करीब 20 किलोमीटर दूर भारी धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं। हजारों लोग या तो मर गए हैं या फिर घायल है। इसी बीच साहसी लोग जोकि अपने देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। वो अभी भी उन्ही गोलीबारी के बीच सांस ले रहे हैं। राजधानी कीव की ऐसी दुर्दशा हो जाएगी, ऐसा कभी भी किसी ने सोचा न था।
Monalisa के देसी अवतार ने जीता फैंस का दिल, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें…
यूक्रेन की वायरल वीडियो में दिखी सच्चाई-
यूक्रेन और रुस से जुड़ी हुई कई वीडियो सामने आई हैं। तमाम वीडियो में जली हुई इमारतों, सड़कों पर जल रही आग, रूसी सैन्य वाहनों और नागरिकों के बीच टकराव और इस भयावहता से बाहर निकलने का रास्ता खोजने की कोशिश करते हुए आम लोग नजर आ रहे हैं। बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव से 40 मील दूर एक शहर बोरोड्यांका (Borodyanka) में रुसी सैनिकों ने बुनियादी ढांचों पर हमला किया है।
विश्व युद्ध के बाद से सबसे बड़ा हमला-
रूसी लड़ाकू जेट विमानों ने हवाई बमबारी के दौरान ओक्थिरका (Okthtyrka) में एक संयुक्त ताप और बिजली स्टेशन को भी नष्ट कर दिया है। रूस का दावा है कि उसने अब तक 1,612 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचा इकाइयों को नष्ट कर दिया है। जैसे-जैसे रूसी सेना कीव की राजधानी शहर के करीब पहुंचती है, भूमि, वायु और समुद्र द्वारा किए गए इस आक्रमण को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से किसी यूरोपीय राज्य पर सबसे बड़े हमले के रूप में देखा जाता है।