सरकारी बैंक दे रहा ग्राहकों को बंपर ऑफर, जमा पैसे पर होगा दुगना फायदा
सरकारी बैंक के ग्राहकों को लिए एक गुड न्यूज़ सामने आ रही है। सरकारी बैंक दे रहा है अपने ग्राहकों को इतने रुपियों का ऑफर। जानें सभी डिटेल
नई दिल्ली: देश के जाने माने बैंकों में से एक कैनरा बैंक ( Canara Bank ) अपने ग्राहकों के लिए बड़ी अच्छी खबर लेकर आया है। कोरोना बीमारी के चलते कैनरा बैंक लोगों की काफी मदद की है। ऐसे में एक बार फिर से कैनरा बैंक अपने ग्राहकों के मदद के लिए सामने आया है। बता दें कि कैनरा बैंक ग्राहकों को एक धमाकेदार ऑफर दे रहा है। अगर आपका अकाउंट भी कैनरा बैंक में हैं तो आप इस खबर को ध्यान से जरूर पढ़ें।
दरअसल, आपको बता दें कि कैनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ा दिया है। इसका फायदा उन व्यक्ति को जरूर होगा जो अक्सर बैंक में पैसे डिपॉजिट करते रहते हैं या करने वाले हैं। संशोधित ब्याज दरें 1 मार्च, 2022 से लागू हो गया है। बिना देरी किए आप भी इस लाभ का फायदा उठाये और दुगना धनराशि प्राप्त करें।
जानें कितना बढ़ा इंट्रेस्ट रेट:
केनरा बैंक ने अलग-अलग अवधि की जमाओं पर ब्याज दरों में एक चौथाई प्रतिशत तक की वृद्धि की है। एक वर्ष की अवधि के लिए जमा किये गए ब्याज दर को बढ़ाकर लगभग 5.1 प्रतिशत तक कर दिया गया है जबकि एक या दो वर्ष के लिए सावधि जमा पर इसे 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया है।
Health News: इन भोजन को खाने के बाद नहीं होगी दिल की बीमारी, अपने डाइट में जरूर करें ऐड
बैंक द्वारा एक बयान में बताया गया है कि 2-3 वर्ष की सावधि जमा पर ब्याज दरों को 5.20 प्रतिशत और 3-5 साल के लिए जमा पर हुए ब्याज दरों को 5.45 प्रतिशत कर दिया गया है इससे पहले इसकी रेट 5.25 प्रतिशत थी। बैंक के बयान के अनुसार 5-10 साल की सावधि जमा पर कम से कम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर अब ब्याज रेट को 5.5 प्रतिशत रख दिया गया है। इसके अलावा बुजुर्ग और सीनियर नागरिकों को सभी अवधि की सावधि डिपाजिट पर 0.50 प्रतिशत या आधा प्रतिशत अधिक ब्याज प्रदान किया जाएगा। अगर आपका खाता भी कैनरा बैंक में है तो आप इस धमाकेदार ऑफर का फायदा जल्द से जल्द उठा सकते हैं।