व्यापार

Today Gold Price: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से भारत में हुआ सोना महंगा, यहां जानें आज क्या है सोने का रेट

पिछले कारोबारी हफ्ते से सोने का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन, कल के बाद से हमें सोने के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। यहां जानें सोने और चांदी की ताजा कीमत।

नई दिल्ली: रूस और उक्रैन में चल रहे भिड़ंत का असर हमें भारत में भी देखने को मिल रहा है। युद्ध का असर हमें सोने के बढ़ते रेट पर नजर आ रहा है। बढ़ते सोने के चलते बाजारों चमक कही खो गयी है। अगर आप सोने और चांदी के गहने खरीदने चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकता है। आपको बता दें कि कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में सोना 52000 के ऊपर और चांदी 68000 हजार के पार हो गया है।

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार भारतीय सर्राफा बाजार सोना इस समय 2491 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को सोना 50049 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी 3946 रुपये महंगा होकर 68149 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को चांदी 68149 प्रति किलो के दर से ट्रेड कर रहा था।

यहां जानें 14 से 24 कैरट तक की कीमत

गुरुवार को 24 कैरेट सोना का रेट 2491 रुपये महंगा होकर 52540 रुपये, 23 कैरेट सोना 2481 से बढ़कर 52330 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 2282 महंगा होकर 48127 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 39405 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 1457 रुपये महंगा होकर 30736 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बाजारों में ट्रेड कर रहा है।

हॉलमार्क की क्वालिटी को ऐसे करें चेक

आपको बता दें कि गोल्ड को खरीदते समय आप उसकी क्वॉलिटी का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों को खरीदें। हॉलमार्क गोल्ड की गारंटी सरकार भी देती है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

Vivo Y15s: 5000mAh बैटरी, के साथ सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

ऐसे पाएं सोने से जुड़ी जानकारी

अगर आप सोने से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। फिर कुछ ही सेकंड्स में आपको एसएमएस (SMS) के जरिए आपको 24 कैरेट से लेकर के 14 कैरेट तक की गोल्ड जूलरी रेट्स मिल जाएंगे। इतना ही नहीं लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर देख सकते हैं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button