Gold Price Update: सोने-चांदी के रेट में आया बड़ा बदलाव, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश
लगातर सोने की बढ़त से अब खरीदारों में मायूसी आने लगी है। हफ्ते के पहले दिन ही सोने के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। यहां जानें आज क्या है सोने और चांदी की ताजा कीमत।
नई दिल्ली: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए कागि जरूरी साबित हो सकता हैं। आप सभी सोने के खरीदार करने वालों के लिए एक बूरी खबर सामने आ रही है। लगातार चल रहे उक्रेन और रूस के चल रहे लड़ाई का असर अब भारत में दिखाई दे रहा है। लड़ाई के वजह से भारत के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के रेट (Gold And Silver Price) में बदलाव आया है। पिछले हफ्ते सोने का रेट लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा था। ऐसे में सोने के कीमत में फिर से महंगाई देखने को मिल रही है। इस समय सोना अपने उच्च रेट से लगभग 51800 रुपये और चांदी 68000 रुपये के दर से खरीद कर रहा है।
बताते चले कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट साझा नहीं करती है।। वहीं हफ्ते के पहले ही दिन सोने के रेट में तेजी देखी गयी है। शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी के रेट भी महंगा हुआ था। सोना का रेट 51784 रुपये प्रति 146 ग्राम महंगा हो गया है। वहीं, चांदी अपने रेट बदलकर 67931 रुपये प्रति किलो के लगभग आ गई है। हालांकि सर्राफा बाजार के अपडेट की मानें तो सोने और चांदी के कीमतों में अभी और तेजी नजर आ सकती है।
यहां जानें 14 से 24 कैरट तक की कीमत:
शुक्रवार को 24 कैरेट सोना का रेट 146 रुपये महंगा होकर 51784 रुपये, 23 कैरेट सोना 146 से महंगा होकर 51577 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 134 महंगा होकर 47434 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 38838 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 86 रुपये महंगा होकर 30294 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बाजारों में कारोबार कर रहा है
TATA IPL 2022 Match List: तारीख, समय, भीड़ने वाली टीम का नाम, पूरा Schedule देखे यहां
हॉलमार्क की क्वालिटी को ऐसे करें चेक:
आपको बता दें कि गोल्ड को खरीदते समय आप उसकी क्वॉलिटी का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों को खरीदें। हॉलमार्क गोल्ड की गारंटी सरकार भी देती है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।