दिल्ली में दारोगा को चाकू मार फरार हुआ बदमाश
राजधानी दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala News) इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कंझावला में परिवार के साथ सब्जी खरीदने गए दारोगा पर कार सवार बदमाश ने चाकू से हमला किया।
राजधानी दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala News) इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कंझावला में परिवार के साथ सब्जी खरीदने गए दारोगा पर कार सवार बदमाश ने चाकू से हमला किया। चाकू दारोगा के बाई आंख के ऊपर लगी। जिसके बाद लहू-लूहान दारोगा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश जिसने इस वारदात को अंजाम दिया वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
दारोगा ने खुद बताई हमले की सच्चाई –
दारोगा चेतन ने बताया कि वह बुधवार को अपने परिवार के साथ सब्जी खरीदने घर से बाहर निकले थे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और एक छोटी सी बच्ची भी थी। जिसे की दारोगा चेतन ने अपनी गोद में ले रखा था। इतने में ही अचानक से एक तेज रफ्तार कार आती है। जोकि दारोगा के सामने से गुजरती है। तेज रफ्तार के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है। फिर अचानक से कार में बैठा बदमाश ब्रेक लगाता है और अपनी कार रोक देता है।
नसीहत देने गए दारोगा पर बदमाश का हमला-
जैसे ही कार रुकती है दारोगा चेतन वहां जाते हैं। कार चालक को सड़क पर उचित तरह से कार चलाने के लिए कहते हैं। लेकिन दिमाग में तेज रफ्तार का भूत सवार बदमाश एक भी नहीं सूनता। उल्टे दारोगा को ही गाली देने लगता है। इस दौरान दारोगा की छोटी बेटी दारोगा की गोद में ही होती है। विरोध करने पर बदमाश न आव देखता है और न ही ताव सीधा चाकू निकालकर दारोगा के बाई आंख के ऊपर मार देता है। जिससे वहां घबराहट भरा माहौल बन जाता है।
Electric Auto In Delhi: CM Kejriwal ने दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो को दिखाई हरी झंडी
नजदीकी अस्पताल में दारोगा को ले जाया गया –
बदमाश दारोगा पर हमला कर मौके से फरार हो जाता है। घायल दारोगा को नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता है। जहां डॉक्टर उचित इलाज करते हैं। इसके बाद से ही पुलिस ने मामले की शिकायत को दर्ज कर बदमाश की तलाश जारी कर दी है। लेकिन अभी तक बदमाश को पकड़ा नहीं जा सका है।