देश

नागालैंड में दो और नागरिकों की हत्या, राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखी यह बात

नागालैंड (Nagaland) के मोन जिले में नागरिकों की हत्या को लेकर माहौल गर्म है। इसी बीच खबर है कि असम राइफल द्वारा दो और नागरिकों को गोली मार दी गई है। विपक्ष लगातार गृह मंत्रालय से इस पूरी घटना पर जवाब मांग रहा है।

नागालैंड (Nagaland) के मोन जिले में नागरिकों की हत्या को लेकर माहौल गर्म है। इसी बीच खबर है कि असम राइफल द्वारा दो और नागरिकों को गोली मार दी गई है। विपक्ष लगातार गृह मंत्रालय से इस पूरी घटना पर जवाब मांग रहा है। इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को इस बात का ‘असली जवाब’ देना चाहिए कि गृह मंत्रालय क्या कर रहा है जब “न तो नागरिक और न ही सुरक्षाकर्मी हमारी ही भूमि पर सुरक्षित हैं।”

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला-

नागालैंड के पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने गृह मंत्रालय से जवाब भी मांगा है।

National Milk Day: जानें दूध पीने के ये आठ फायदें जो आपके स्वास्थय को बना देंगे और बेहतर

सुरक्षाबलों द्वारा 11 नागरिक मार गए-

इस पुरी घटना की पुष्टी एनडीटीवी की खबर के अनुसार नागालैंड में पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा कम से कम 11 नागरिक मारे गए हैं। अब आगे यह जांच जारी है कि जिस समय यह पूरी घटना हुई क्या उस समय सुरक्षाबलों के सामने कौन नागरिक है और कौन नहीं इसकी पहचान का संकट था या नहीं।

Magh Mela 2022: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं होगी एंट्री, प्रयागराज में आदेश जारी

नगारिकों की हत्या के बाद नागालैंड का माहौल गर्म है। इसी बीच गुस्साए लोगों के असम राइफल्स के कैंप को घेरने की खबर भी सामने आई। जिसके बाद ट्वीटर पर अब दो अन्य नागरिकों की हत्या की बात कही जा रही है। यह ट्वीट आप भी देख सकते हैं।

सेना ने रविवार को नागरिकों की हत्या की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया और घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया। सेना के अधिकारियों ने कहा कि म्यांमार की सीमा से लगे मोन जिले में अभियान क्षेत्र में विद्रोहियों की संभावित गतिविधि के बारे में विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाया गया था। अब यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा कि इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button