Happy New Year 2025

उत्तर प्रदेशराज्य

बुरे फंसे तालिबान की तारीफ करने वाले Shafiqur Rahman Barq, लगी NSA

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) के खिलाफ संभल में देशद्रोह का केस दर्ज हो गया है। संभल सदर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153A, 124A, 295A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) के खिलाफ संभल में देशद्रोह का केस दर्ज हो गया है। संभल सदर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153A, 124A, 295A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा रहमान बर्क के खिलाफ तालिबान के समर्थन में बयान देने पर दर्ज किया गया है।

सांसद ने तालिबान को बताया स्वतंत्रता सेनानी-

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में एसपी सांसद बर्क ने कहा था कि जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था तब हमारे देश ने आजादी के लिए जंग लड़ी। अब तालिबान अपने देश को आजाद करना और चलाना चाहते हैं। तालिबान वह ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को अपने मुल्क में जमने नहीं दिया।

इसके अलावा सांसद शफीकुर रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) ने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान की आजादी उसका निजी मामला है। अमेरिका आखिर अफगानिस्तान पर शासन क्यों करेगा? तालिबान वहां ताकत है और अफगान लोग इस के नेतृत्व में आजादी चाहते हैं। इस तरह के बयान को लेकर अब प्रदेश में सांसद शफीकुर रहमान के खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौ-तस्कर जावेद का हुआ एनकाउंटर, 25 हजार का था सिर पर इनाम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना-

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बर्क के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और समाजवादी पार्टी के नेताओं में कोई फर्क नहीं है। मौर्य ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी कुछ भी कर सकती है। यदि तालिबान को लेकर समाजवाद पार्टी का ऐसा बयान आता है तो इमरान खान और समाजवादी पार्टी में क्या फर्क है?

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद खुशी मनाते तालिबानी-

रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने कब्जा कर लिया। जिसके बाद तालिबानियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा किया। काबुल की हालत इतनी बुरी है कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं तालिबान शाही राष्ट्रपति भवन में खा पीकर, खुशी मनाते और आराम फरमाते नजर आए।

डॉक्टर ने ऐसे लगाया दर्द का इंजेक्शन कि दर्द से ही हो गई युवक की हुई मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान पर तीखी प्रतिक्रिया-

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने संकट के हालत में देश छोड़कर भागे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और सरकार के अन्य नेताओं को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। बाइडेन ने कहा है कि सत्ता से बेदखल हो चुके अफगान सरकार ने नाटो गठबंधन के देशों को वापसी की पहल से तय हो चुकी। उन्हें डर था कि इससे यह संदेश जाएगा कि हम लोग उन पर भरोसा खो चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान का राजनीति नेतृत्व एक साथ आने और देश के भविष्य के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने में नाकाम रहा।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2