खेलक्रिकेट

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेगा अफगानिस्तान, इस वजह से रद्द हुई सीरीज!

3 सितंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान वन-डे मैच (PAK Vs AFG Match) की सीरीज को लेकर एक नया अपडेप सामने आया है।

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबानों के शासन का असर अब क्रिकेट पर भी दिखने लगा है। 3 सितंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान वन-डे मैच (PAK Vs AFG Match) की सीरीज को लेकर एक नया अपडेप सामने आया है। अपडेट यह है कि यह सीरीज 3 सिंतबर को नहीं खेली जाएगी। क्योंकि अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

इस वजह से रद्द हुआ PAK Vs AFG Match-

अफगानिस्तान देश में पैदा हुए हालात की वजह से काबुल इंटरनेशनल के लिए सभी विदेशी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जिससे अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम यात्रा करने में सक्षम नहीं है। इस बड़ी वजह के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले वनडे मैच को टालना (PAK Vs AFG Match) पड़ रहा है। स्पोर्ट्स बोर्ड की खबर के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ(CEO) हामिद शेनवारी ने कहा है कि खिलाड़ियों की मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि मौजूदा हालात में सीरीज संभव नहीं है।

तालिबान का Defence Minister बना अमेरिकी कैदी Mullah Abdul Qayyum Zakir, जानिए इसके कारनामे यहां

अफगानिस्तान बोर्ड ने कही यह बात-

हामिद शेनवारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के आयोजन करने के लिए हमारी बहुत मदद किया था। मगर देश के मौजूदा हालात को देखते हुए सीरीज संभव (PAK Vs AFG Match) नहीं है। लेकिन जल्द ही 2022 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सीरीज को फिर से शेड्यूल करने की कोशिश करेंगे। हामिद शेनवारी ने कहा कि आईसीसी को लुप में रखा गया है और 2023 वर्ल्ड कप से पहले कोई संभावित तारीख देखेंगे।

Shashi Tharoor के Coconut Memes देखकर निकल जाएगी आपकी भी हंसी!

T20 World-Cup में शामिल होगा अफगानिस्तान-

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के बावजूद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूनाइटेड अरब अमीरात में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। जिसको लेकर अब सभी की निगाह अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 पर है। खासकर की यह देखना दिलतचस्प होगा कि क्या तालिबान कि तरफ से भी कोई खिलाड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होकर मैदान पर उतरेगा।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button