T20 World Cup में कब-कब है भारतीय क्रिकेट टीम का मैच, जाने यहां
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के तैयार है। बीसीसीआई की तरफ से टीम का चयन पहले से ही हो चुका है। सभी को इंतेजार बस विश्व कप के शुरु होने का है। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बेहतर फार्म में हैं।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के तैयार है। बीसीसीआई की तरफ से टीम का चयन पहले से ही हो चुका है। सभी को इंतेजार बस विश्व कप के शुरु होने का है। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बेहतर फार्म में हैं। उम्मीद है की इस बार टी20 विश्व कप भारत के नाम ही रहेगा। भारतीय टीम की भी यही कोशिश रहेगी कि वो सभी अपने कप्तान विराट कोहली को विदाई में विश्व कप जरुर दें। आईए जानते हैं कब और किस तारीख पर भारतीय टीम किन-किन टीमों के खिलाफ मैदान पर अपना दम खम दिखाने उतरेगी।
ग्रुप 2 में भारत के साथ शामिल हैं ये चार टीमें-
भारतीय टीम ग्रुप 2 में है। ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीम है। जबकि ग्रुप दो में भारत, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ होगा भारत का पहला मैच-
24 अक्टूबर को भारतीय टीम टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का समय शाम के 7 बजकर 30 मिनट है। मुकाबले से पहले ही मुकाबले का इंतेजार होना शुरु हो चुका है। पाकिस्तान का दावा है कि दुबई की जमीन पर वह भारत को मात देंगे जबकि भारत का रिकॉर्ड रहा है कि विश्व कप में पाकिस्तान से न हारने का।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा भारत का दूसरा मैच-
31 अक्टूबर को भारत टी20 विश्व कप में दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। यह मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का समय शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रखा गया है।
Team India #BillionCheersJersey – The design of the sound waves are inspired by the cheers of a billion fans.
This one-of-a-kind jersey brings the love and blessings of the fans directly to the field 💯
Time to bring out your cheers now 🇮🇳 @mpl_sport pic.twitter.com/HX9fNFspg7
— BCCI (@BCCI) October 16, 2021
भारत का तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ-
भारत टी20 विश्व कप में अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। यह मैच 3 नवंबर को 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। यह मैच शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
चौथा मैच भारत का 5 नवंबर को होगा-
भारत का चौथा मैच 5 नवंबर को 7 बजकर 30 मिनट पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। लेकिन फिलहाल के लिए किस टीम के खिलाफ यह मैच होगा यह तय नहीं है। यह मैच शुरु होने के बाद पाइंट टेबल के हिसाब से तय किया जाएगा।
पांचवा मैच भारत का 8 नवंबर को होगा-
भारत टी20 विश्व कप का पांचवा मैच 8 नवंबर को खेलेगा। यह मैच भी फिलहाल के लिए तय नहीं है कि किस टीम के खिलाफ खेला जाएगा। लेकिन मैच का समय शाम 7 बजकर 30 मिनट और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां हम देख सकते हैं कि भारत अपने ज्यादातर मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।
इस दिन होगा टी20 विश्व कप सेमीफाइनल का मुकाबला-
पांच मैचों में प्रदर्शन और पाइंट के हिसाब से दोनों ग्रुप की दो-दो टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल में ग्रुप एक और ग्रुप दो की टॉप टीमों में मुकाबला होगा। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 10 नवंबर को शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडिएम में शाम 7 बजकर खेला जाएगा। इन मुकाबलों की जीतने वाली टीमें, आपस में विश्व कप के फाइनल में खेलेंगी।
आईपीएल 2021 के अंतिम मुकाबले के बाद इन चार टीमों को मिले इतने-इतने करोड़ रुपये
14 नवंबर को होगा टी20 विश्व कप का निर्णायक मुकाबला-
टी20 विश्व कप का अंतिम मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सेमीफाइनल के मैचों को जीतने वाली टीमों को बीच होगा। अंतिम दो टीमों में से एक खिताब को विजेता बनकर अपने घर ले जाएगी। जबकी दूसरी उप-विजेता कहलाएगी।
भारत का सफर 24 अक्टूबर से टी20 विश्व कप में शुरु होना तय है। लेकिन क्या 14 नवंबर तक भारत विश्व कप में बना रहेगा, क्या अबकी बारी विश्व कप एक बार फिर से भारत आएगा। यह सवाल धीरे-धीरे होते एक के बाद एक मौचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन के साथ साफ होता ही रहेगा।