दुनिया

अफगानिस्तान को लेकर दुनिया में अमेरिका के मुंह पर लगी कालिख, जो बाइडेन की हो रही निंदा!

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और वहां तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया के मीडिया में US President Jeo Biden की आलोचना (Joe Biden In Newspaper) हो रही है।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और वहां तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया के मीडिया में US President Jeo Biden की आलोचना (Joe Biden In Newspaper) हो रही है। The Wall Street Journal ने लिखा कि ये बाइडेन का अफगानिस्तान में सरेंडर है। New York Times ने अफगानिस्तान के हालात पर लिखा कि ये हार की वो तस्वीर है, जिसे बाइडेन देखना नहीं चाहेंगे।

The Guardian ने लिखा यह Joe Biden की हार है-

ब्रिटिश न्यूज पेपर द गार्जियन ने लिखा कि अफगानिस्तान को जो बाइडेन की हार के तौर पर देखा जाएगा। अगर अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और तालिबानी कब्जे के बाद अलकायदा फिर से पनपता है तो अमेरिकी जनता माफ नहीं करेगी।

Joe Biden ने दी थी यह सफाई-

बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में एक ट्रिलियन डॉलर खर्च किए हैं। 2400 से ज्यादा अमेरिकी वहां मारे गए। ये हमेशा के लिए नहीं चल सकता है। राष्ट्रपति को लगा था कि अफगानिस्तान से वापसी पर उन्हें क्रेडिट दिया जाएगा। अभी तक तो ये रोड़ा ही नजर आ रहा है। विपक्ष सवाल करेगा कि अफगानिस्तान कौन हारा? यह जायज तो नहीं है, पर ये बाइडेन की हार है और उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। ये उन्हें लंबे समय तक सताएगी।

तालिबान से हाथ मिलाने को तैयार है चीन, अफगानिस्तान में कब्जे के बाद कही यह बात

American Business Newspaper ने लिखी यह बात-

अमेरिकी बिजनेस न्यूज पेपर ने लिखा कि ये बाइडेन का अफगानिस्तान में सरेंडर है। बाइडेन ने शनिवार को कहा कि जब तक अफगानी सेना अपने देश को संभालेगी नहीं, तब तक अमेरिकी सेना के वहां होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, भले वो एक साल और रुके या 5 साल। अफगानिस्तान इस पतन के लायक ही है। पेपर ने कहा है कि जब अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना वापस आ रही हो, ऐसे पल में किसी राष्ट्राध्यक्ष का ऐसा बयान, इतिहास का सबसे शर्मनाक बयान है।

IAF फंसे भारतीय नागरिकों और अधिकारियों को अफगानिस्तान से करेगा एयरलिफ्ट

CNN ने इसे बताया पॉलिटिकल डिजास्टर बताया-

CNN ने लिखा कि अफगानिस्तान में अमेरिका (Joe Biden In Newspaper) की हार और वहां से सेना की वापसी जो बाइडेन के लिए पॉलिटिकल डिजास्टर साबित होगी। ये समस्याओं से ग्रस्त उनकी प्रेसीडेंसी को भी आगे हिलाएगी और उनकी विरासत पर एक धब्बा होगी। बाइडेन की इन गलतियों का फायदा उठाने के लिए उनके विरोधियों में होड़ मच जाएगी।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button