आवारा सांड ने दिल्ली पुलिस पर किया हमला, वीडियो वायरल
Bull Attacked Delhi Police: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आवारा जानवर भी अब एक समस्या बनते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Bull Attacked Delhi Police: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आवारा जानवर भी अब एक समस्या बनते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आवार सांड किस कदर अचानक से दिल्ली पुलिसकर्मी के ऊपर टूट पड़ता है उसे देख हर कोई दंग है। वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
देखिए यह वायरल वीडियो –
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सड़क किनारे पुलिसकर्मी खड़ा है। उसी के पीछे से एक आवारा सांड अपनी धून में चला आ रहा है। पुलिसकर्मी को बिल्कुल भी पता नहीं है कि उसके पीछे से सांड आ रहा है। अचानक जैसे ही सांड पुलिसकर्मी के पीछे पहुंचता है न जाने उसे क्या हो जाता है कि वह पुलिसकर्मी के ऊपर पीछे से हमला बोल देता है। सांड अपनी सिंग से इतना जोरदार प्रहार करता है कि पुलिसकर्मी हवा में उड़ता हुआ नीचे जमीन पर आकर गीर जाता है।
No this isn’t scene of any bullfighting! What’s seen in CCTV footage is real and really scary! @DelhiPolice constable on duty in northeast Delhi hit by a stray bull from behind.Cop sent to hospital,later discharged and is fine now.
Stray cattle problem in Delhi must be addressed pic.twitter.com/8NeXv5DJ0m— Karn Pratap Singh (@KarnHT) April 2, 2022
वायरल वीडियो एक सीसीटीवी फूटेज है। जोकि कुल 26 सेकेंड का है। आवारा सांड के हमले के बाद पुलिसकर्मी सड़क पर कुछ समय के लिए बेहोश सा दिखा। लेकिन आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को उठाया और फिर उसे सुरक्षित जगह ले गए।
दिल्ली में दारोगा को चाकू मार फरार हुआ बदमाश
इस दौरान अगर आप ध्यान दें तो वहीं पीछे सड़क पर ही सांड धूमता रहा। पुलिसकर्मी पर बुरी तरह से हमला करने के बाद बीच सड़क सांड खड़ा रहा। जिससे खतरा अब वहां से गुजर रहे दूसरे लोग पर था।