Happy New Year 2025

खेल

180 ओवर्स तक बल्लेबाज़ी कर इंग्लैंड की टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट ने 218 रन और बेन स्टोक्स ने 82 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अश्विन व नदीम को 2-2 विकेट मिली।

Ind vs Eng Test: चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भी इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 500 से ज्यादा का स्कोर बना डाला। वहीं, जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम अब इस टेस्ट में मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। ऐसे में दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 555 पर रहा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट ने 218 रन और बेन स्टोक्स ने 82 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अश्विन व नदीम को 2-2 विकेट मिली। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

मैच के मुख्य हाइलाइट्स-

  • इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नई उपलब्धि
  • इशांत शर्मा हैट्रिक से चुके
  • विकटों का पतन

इंग्लैंड की टिम ने बनाया नया रिकॉर्ड-
आखिरी बार जब किसी विदेशी टीम ने एशिया की धरती पर 180 ओवर से अधिक कि बल्लेबाजी की थी, वो दिन था नवम्बर 2011 और टीम थी वेस्टइंडीज। जिसने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 184.1 ओवर की बल्लेबाज़ी की थी। वहीं, अब 180 ओवरों से अधिक बल्लेबाजी करते हुए इंगलैंड की टीम ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

भारत के लिए किफायती रहे इशांत शर्मा-
वहीं, भारत के सबसे किफायती गेंदबाज रहे इशांत शर्मा अपनी पहली हैट्रिक से चूक गए। जब उन्होंने लगातार दो गेंद पर जोश बटलर और जोफरा आर्चर को बोल्ड किया, लेकिन अगली ही गेंद पर जेफ़ लीच ने सुक्षात्मक तरीके से उनकी गेंद का सामना करके इशांत को इस उपलब्धि से वंचित कर दिया।

रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 4 प्रतिशत पर रखा बरकरार रखा, जानें आम लोगों पर क्या होगा इसका असर!

विकटो का पतन-
भारत बनाम इंगलैंड टेस्ट के दूसरे दिन इंगलैंड के कुल 5 विकट गिरे। जिसमें जो रूट (218) नदीम के हाथों lbw आउट हो गए। जबकि, बेन स्टोक्स (82) नदीम की बॉलिंग पर पुजारा के हाथो कैच आउट हो गए। वहीं, पॉप (34) अश्विन के द्वारा lbw आउट हुए। वहीं, जोश बटलर (30) और जोफ्रा आर्चर (0) को इशांत शर्मा ने आउट किया।

बीजेपी ने जो 25 सालों में नहीं किया वो आप ने 5 सालों में किया- सिसोदिया

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2