चोरी हुआ पैनकार्ड अब करें मिनटों में डाउनलोड, जानें वापस लेन का आसान तरीका
नई दिल्ली: स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड आवश्यक वित्तीय दस्तावेजों में से एक है। यह न केवल एक व्यक्ति को अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद करता है बल्कि केवाईसी की सुविधा भी देता है। पैन कार्ड के बिना, बैंक खाता खोलना, एक निर्धारित राशि से अधिक धन का लेन-देन, क्रेडिट या डेबिट कार्ड प्राप्त करना जैसी कई दैनिक सेवाओं तक पहुंच असंभव हो सकती है। ऐसे में अगर आप अपना पैनकार्ड खो चुके हैं तो बिना घबराये ऐसे करें डाउनलोड।
वैसे, पैन कार्ड बनाने का तरीका को अब बेहद ज्यादा सरल हो गया है। अब किसी को भी कोई लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। अब आप बस 10 मिनट में अपना पैनकार्ड को हांसिल कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नई सुविधा को जारी किया है जो किसी के आधार नंबर के आधार पर एसेसीज को पैन लिंक करता है।
इन सभी सुविधा का प्रयोग एक एसेसीज द्वारा किया जाता है जब ये शर्तें पूरी हों। उसे कभी भी पैन इससे लिंकड नहीं किया गया है। उनका मोबाइल नंबर उनके आधार नंबर से जुड़ा होना आवश्यक है। उसकी पूरी जन्मतिथि आधार कार्ड पर मजूद हो और पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की डेट को वह अप्लाई नहीं होना चाहिए। अब जानें पैनकार्ड को डाउनलोड कैसे किया जाता है। तो चलिए जानें।
ऐसे करें पैनकार्ड डाउनलोड
– तुरंत पैन कार्ड बनवाने के लिए आप सबसे पहले www.incometax.gov.in की वेबसाइट पर जाए।
– इसके बाद ‘Get New e-PAN’ पर क्लिक करें।
– यहां होम पेज पर जाकर दिए गए ‘इंस्टेंट ई-पैन’ के विकल्प को चुने।
– अपना आधार नंबर भी यहां डालें।
– आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।
– आधार डिटेल्स को वैलिडेट करें, फिर ई-मेल आईडी वैलिडेट करें और अपना e-PAN डाउनलोड करें लें।