IND vs ENG 4th Test: फिर छाए पटेल, अंग्रेज़ हुए फेल
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। दोनो ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरी। लेकिन दिन का खेल समाप्त होते-होते तस्वीर कुछ और ही नज़र आई।
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। दोनो ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरी। लेकिन दिन का खेल समाप्त होते-होते तस्वीर कुछ और ही नज़र आई। लगभग 76 ओवर खेलकर इंग्लैंड की पूरी टीम 205 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पटेल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और उनकी बोलिंग के सामने इंग्लिश टीम टिक ना पाई। इसके अलावा, पहले दिन के स्टंप तक टीम इंडिया (Team India) ने एक विकेट खोकर 24 रन बना लिए।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन इंग्लैंड की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। वहीं, भारत की ओर से एक बार फिर अक्षर पटेल ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा, अश्विन ने तीन विकेट झटके। हालांकि, इशांत शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन मोहम्मद सिराज ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया।
जानें, IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन-कौन हैं…
इंग्लैंड की तरफ से केवल बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 8 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद रहें। भारत ने शुभमन गिल (0) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया है।
IPL 2021: जानें, IPL के इतिहास में इन टीमों द्वारा बनाएं गए ये खास रिकॉर्ड