Hasan Ali के कैच छोड़ाने और पाकिस्तान की हार पर भारत में लोगों ने क्या किया!
कहावत है कि क्रिकेट में कैच ही मैच है। खासकर की तब जब आपकी टीम को विकट की तलाश हो। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का दुसरा मुकाबला भी कुछ ऐसा ही था। लेकिन मुकाबले के बाद भारतीय दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।
कहावत है कि क्रिकेट में कैच ही मैच है। खासकर की तब जब आपकी टीम को विकट की तलाश हो। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का दुसरा मुकाबला भी कुछ ऐसा ही था। जहां एक कैच के छूट जाने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली को खूब ट्रोल किया जा रहा है। हसन अली को लेकर सोशल मीडिया पर अब तरह-तरह के मजाकिया पोस्टर वायरल हो रहे हैं। जिसे देख कर अब भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खूब ठहाके लगा रहे हैं।
हसम अली को भारतीयों ने भी किया ट्रोल-
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। सपना टूटने के साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी हमन अली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि हसन अली ने ऐसा कैच छोड़ा जिसे पकड़ने पर पाकिस्तान मैच में वापसी कर सकता था।
Pakistani fans waiting for Hassan Ali back home #PAKvAUS pic.twitter.com/NgcavqXcVq
— Farzan Tufail 🇵🇸 (@Farzantufail786) November 11, 2021
पाकिस्तान को मैच जीता सकता था हसन अली का कैच-
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 ओवर में 22 रन चाहिए थे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 19वें ओवर में अपने बेहतरीन गेंदबाज शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी के लिए उतारा। अफरीदी ने पहले गेंद से शुरुआत अच्छी की। लेकिन फिर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेड ने रनों के लिए गेंद को लिफ्ट अप के साथ छक्का मारने की कोशिश की। लेकिन वह गेंद सीधा हसन अली के हाथ में गई जिसे हसन अली ने छोड़ दिया। कैच छुटने पर वेड को जीवनदान मिला और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खाते में दो रन भी जोड़ लिए। अब नौ गेंदों पर आस्ट्रेलिया को 18 रन चाहिए थे। तभी वेड ने तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मार सेमीफाइनल मैच को आस्ट्रेलिया के नाम कर दिया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेड ने 17 गेंदों पर 41 रन बनाए। जिससे आस्ट्रेलिया ने मुकाबले को जीत लिया।
Pakistanis are waiting for “Hassan Ali”
at the airport. pic.twitter.com/fBDdZ6xYLT— ᎷᏗᏒᏕᏂᎷᏋᏝᏝᎧ (@_IrfanHaider_) November 11, 2021
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेगा अफगानिस्तान, इस वजह से रद्द हुई सीरीज!
टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला-
टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर, रविवार को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होगा। मुकाबले को जीतने वाली टीम के नाम इस बार की टी20 विश्व कप की ट्रॉफी होगी। दोनों ही टीम अब तक एक भी बार टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी हैं।