मनोरंजन

मुनव्वर फारूकी को मिला कांग्रेस का साथ मुंबई में की स्टैंड-अप कॉमेडी

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Farruki Returns) स्टैज पर अब वापस आ गए हैं। मुनव्वर ने कल रात मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस दी। इस दौरान क्लब में लोगों की भीड़ भी दिखी। इस पूरे आयोजन के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता का मुनव्वर ने धन्यवाद किया है।

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Farruki Returns) स्टैज पर अब वापस आ गए हैं। मुनव्वर ने कल रात मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस दी। इस दौरान क्लब में लोगों की भीड़ भी दिखी। इस पूरे आयोजन के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता का मुनव्वर ने धन्यवाद किया है। कांग्रेस के मॅथ्यू अँटनी जोकि ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, उन्हे इस आयोजन के लिए शूत्रधार का ताज मिला है। मुनव्वर ने अपनी परफोर्मेंश मुंबई के यशवंतराव चवन सेंटर में दी।

वापस आ गए हैं मुनव्वर फारूकी-

तकरीबन 18 शो रद्द हो जाने के बाद मुनव्वर फारूकी (Munawar Farruki Returns) ने एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होने अपने कॉमेडियन पेशे को छोड़ देने का एलान किया था। जिसके बाद से देश में बोलने की आजादी और कॉमेडियन होने की आजादी को लेकर कई सवाल उठे। इस दौरान मुनव्वर ने भी कई इंटरव्यू दिए। जिसमें उन्होने अपनी परेशानियों और माफिनामे का भी जिक्र किया। इस बीच उन्हे देश की विपक्षिय पार्टी कांग्रेस के नेताओं का समर्थन मिला। जिसके बाद अदंर ही अंदर गुप्त योजना बनाई गई। 18 दिसंबर की रात मुनव्वर फारूकी ने सुरक्षा के पूरे इंतेजाम के साथ कई महीनों बाद अपनी परफोर्मेंश दी।

कांग्रेस नेताओं ने लिया इसका पूरा क्रेडिट

ट्वीटर पर कांग्रेस के युवा नेता जोकि मुंबई के हैं उन्होने इस आयोजन का पूरा क्रेडिट लिया है। उन्होने इसके लिए एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उन्होने बताया कि यह सब कितना महत्वपूर्ण है भारत जैसे देश में लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए।

Redmi Note 10S: 5000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज वाले इस फोन पर धांसू ऑफर

Vivo Y55s: Mediatek Dimensity 700 SoC के साथ 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

जल्द ही बंगाल में दिखेंगे मुनवर फारूकी-

ट्वीटर के माध्यम से मुनव्वर फारूकी ने एक और एलान (Munawar Farruki Returns) किया है। 16 जनवरी 2022 को उनका एक शो कोलकत्ता में होना है। मुनव्वर ने इसके लिए बकायदा पोस्ट भी जारी किया है। इस शो का नाम ‘Dhandho’ रखा गया है। इस शो के टिकट अभी से बुक माय शो एप पर उपलब्ध हैं। जिन्हे भी इस शो जाना है और मुनवर को लाइव कमेडी करते हुए देखना है वो इसका टिकट अभी से खरीद सकते हैं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2