Gold Price Update: सोने की कीमत में लगातार तेजी, यहां जानें क्या है सोने और चांदी की कीमत
रूस और उक्रेन के लड़ाई का भारत में भी असर हो रहा है। बाहर चल रहे युद्ध के वजह से सोने और चांदी के कीमत में लगातार बढ़ोतरी होते दिखाई दे रहे हैं।
नई दिल्ली: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है। बता दें कि कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना और चांदी के रेट में बदलाव आया है। रूस और उक्रेन के लड़ाई के शुरूआती दिन से ही सोने का रेट लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में एक बार फिर सोने के कीमत में तेजी दर्ज की गयी है। इस समय सोना अपने उच्च रेट से लगभग 4562 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता खरीद कर रहा है। सर्राफा बाजरों में इस समय सोने और चांदी के रेट में महंगाई आ गयी है। दिल्ली में सोना (Gold Price In Delhi) 271 रुपये की तेजी के साथ 51,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
बताते चले कि गुरुवार को सोना (Gold Price) 238 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेट से महंगा होकर 51638 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले बुधवार को सोना 51400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी 903 रुपये महंगा होकर 68015 रुपये प्रति किलो पर हो गयी है। बीते बुधवार को चांदी 67112 प्रति किलो के स्तर पर बाजारों में बंद हुई थी।
यहां जानें 14 से 24 कैरट तक की कीमत:
गुरुवार को 24 कैरेट सोना का दाम 238 रुपये से महंगा होकर 51638 रुपये, 23 कैरेट सोना 51431 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 218 महंगा होकर 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 38729 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 139 रुपये महंगा होकर 30208 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बाजारों में ट्रेड कर रहा है।
हॉलमार्क की क्वालिटी को ऐसे करें चेक: