बीकानेर हाउस में राजस्थान स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन
नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन।
नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे सात दिवसीय राजस्थान उत्सव के दौरान आज राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर होंगे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम।
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान की कला, संस्कृति ,इतिहास और धरोहर को देश-दुनिया से परिचित करवाने का यह अनूठा प्रयास है।
उन्होंने बताया कि आज बीकानेर हाउस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगी राजस्थान के मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत।
इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला रावत आज शाम को 5:30 से 6:15 के बीच निवेशकों के साथ बीकानेर हाउस में करेगी वन टू वन मीटिंग।
राजस्थान में निवेश के अवसरों पर होने वाली इस चर्चा में कई एंबेसीज के प्रतिनिधि, प्रवासी राजस्थानी, डोरी फाउंडेशन प्रेसीडेंट सहित कई उद्योगपति लेंगे भाग। इस कार्यक्रम का किया जाएगा ऑनलाइन प्रसारण।
शाम को 6:30 से 7:30 के बीच होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें राजस्थान के गाजी खान की प्रस्तुति रहेगी महत्वपूर्ण।
राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर आज ही दुबई से “राजस्थान बिजनेस प्रोफेशनल ग्रुप” द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसकी अध्यक्षता करेंगे श्री धीरज श्रीवास्तव।