मनोरंजन

Death of Bappi Lahiri: डिस्को म्यूजिक के शान बप्पी दा नहीं रहे हमारे बीच, मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में आखिरी सांसे ली।

हिंदुस्तान के चहीते गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी आज हम सभी को उदास छोड़ । 69 वर्ष के बप्पी लाहिड़ी का आज मुंबई के हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। वो ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive sleep apnea ) और साथ ही रीकरेंट चेस्ट ( Recurrent chest) के इन्फेक्शन से गुजर रहे थे।

आपको बता दे बप्पी दा के डॉ. दीपक नामजोशी ने बताया कि बप्पी दा करीबन एक साल से OSA से गुजर रहे थे। हाल ही में इस कारण वो जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 29 दिनों तक एडमिट थे। डॉ. ने बताया कि 15 फरवरी को सुधार के कारण उनको डिस्चार्ज दे दिया गया था।

लेकिन डिस्चार्ज के बाद वो घर आए और ठीक एक दिन बाद ही उनकी तबियत वापिस बिगड़ी और उन्हें क्रिटीकेयर हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉ. ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की लेकिन बप्पी दा को बच्चा ना सके और रात के 11:45 को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।

एक साल से ही उनकी हालत गंभीर थी , आए दिन उन्हें हॉस्पिटल्स के चक्कर काटने पर रहे थे। इनफैक्ट बप्पी दा को कोरोना के कारण हॉस्पिटलाइज्ड भी होना पड़ा।

अभी बॉलीवुड और पूरा देश लता मंगेशकर के चले जाने से उबरा नहीं था और कहा सबके प्रिय बप्पी दा ने भी अलविदा बोल दिया।

प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी।

साथ ही कई सेलेब्स ने भी ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया और उनके आत्मा की शांति की कामना की।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button