मनोरंजन

Bappi Lahiri के जाने के बाद टूटा बॉलीवुड, Amitabh Bachchan ने कहा- “धीरे- धीरे सब हमें छोड़ देते है”

डिस्को और म्यूजिक की शान बप्पी दा के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में हैं। बॉलीवुड सेलेब्स बप्पी दा को याद कर काफी उदास है। इनमे से एक हमारे बॉलीवुड के सहिंशा अमिताभ बच्चन भी है। बप्पी लाहिड़ी के निधन की बात सुन अमिताभ बच्चन का मन भी बहुत उदास हो गया है । उन्हें इस बात पर अब भी विश्वास नहीं हो रहा की म्यूजिक और डिस्को के सेंसेशनल आइकॉन बप्पी दा अब इस दुनिया में नहीं रहे।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बप्पी दा को याद करते हुए लिखा – ‘सिंगर-कंपोजर बप्पी दा ने फिल्मों में जो गाने दिए हैं, उन्हें दशकों बाद भी खुशी से याद किया जाएगा। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि बप्पी लाहिड़ी के निधन से वो काफी शॉक्ड है।’ अमिताभ ने आगे लिखा – ‘बप्पी लाहिड़ी म्यूजिक डायरेक्टर एक्स्ट्राऑर्डिनरी शख्स का निधन शॉक्ड और सरप्राइज्ड हूं। समय के इतनी तेजी से ‘गुजरने’ की दुखद घटनाओं के दुख में हूं।फिल्मों के उनके गाने मेरे साथ हैं और रहेंगे। मुझे लगता है कि वो हमेशा अमर रहेंगे। वे मॉडर्न जनरेशन के समय में भी उत्साह और आनंद के साथ गाए जाते हैं।’

IPL 2022: श्रेयस अय्यर बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान

इन बातों के साथ अमिताभ बच्चन ने बप्पी दा के बारे में कहा की उनमें एक ‘सेंस ऑफ सक्सेस’ था। उन्होंने बताया कि एक बार वो उनके साथ ट्रैवल कर रहे थे और उनके साथ हुई उनकी एक बात चीत के दौरान बप्पी दा ने कहा था – आपकी ये फिल्म बहुत सफल होने वाली है और जो गीत मैंने अभी दिया है, वह दशकों तक याद किया जाएगा। अपना दुख जताते हुए अमिताभ ने आगे लिखा- धीरे-धीरे सब हमें छोड़कर चले जाते हैं।

बप्पी दा के जाने के बाद पूरा बॉलीवुड , म्यूजिक इंडस्ट्री उदास तो है ही लेकिन उनका परिवार का दुख बया नही किया जा सकता। बप्पी दा की बेटी उनकी याद में बिलख – बिलख कर रो रही थीं और बेटे की आंख बाप की याद में आशु थे।

https://youtu.be/wocvZRVpUlM

 

 

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2