मनोरंजन

Women’s Day पर Sushmita Sen ने बयां की अपने Single Mom होने के संघर्ष की दास्तां

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी एक प्यारी सी फोटो और एक स्पेशल संदेश शेयर करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। यहां देखें उनका लेटेस्ट पोस्ट।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक सिंगल मां हैं और दो बच्चियों को गोद लिया हुआ है ये तो पूरी दुनिया जानती है। लेकिन, अकेले मां बनकर उन्होंने कितना कुछ संघर्ष किया है इसका अंदाजा शायद ही किसी को होगा। हाल ही उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी दोनों बेटियां रेनी (Renee) और अलीसा (Alisha) के बारे में बात की। उन्होंने अपने पोस्ट में उन दिनों का जिक्र किया है जब उन्हें सिंगल मां होने पर कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

सुष्मिता सेन ने अपने पोस्ट में स्वीकार किया कि कई लोगों को उनके गोद लेने के फैसले पर संदेह था, लेकिन उन्होंने अपने निर्णय के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया था। कई लोगों ने उनसे सवाल किया कि क्या इतनी कम उम्र में मां बनना एक समझदारी भरा कदम होगा, और वह भी एक सिंगल मदर के रूप में। लेकिन, सेन हमेशा से अपने फैसले पर सही खड़ी उतरी और उन्हें अपने हर फैसले पर गर्व है। अब फैंस से लेकर हर कोई उनके इस फैसले की प्रशंसा करते हैं।

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक नोट में लिखा “रेनी मेरे दिल से पैदा हुई थी जब मैं सिर्फ 24 साल की थी। यह एक बड़ा फैसला था !! कई लोगों ने इस पर सवाल उठाया। गोद लेना क्यों? आप बिना शादी किए बच्चे की परवरिश कैसे करेंगे? ? क्या आप सिंगल पैरेंट बनने के लिए तैयार हैं? आपको इस फैसले का आपके प्रोफेसनल और पर्सनल जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का एहसास भी है क्या?

उन्होंने आगे लिखा, “और फिर भी, मैंने वही किया जो मेरे दिल को सही लगा। मुझे पता था कि मैं एक मां बनने के लिए तैयार हूं। और यह मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा फैसला निकला, एक बार नहीं… बल्कि मुझे दो बार अपने फैसले पर गर्व महसूस हुआ !! अब मुझे दो खूबसूरत बेटियां मिली हैं रेनी और अलीसा।”

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने नोट को खत्म करते हुए कहा, “मैं वह हूं जो मैं हूं क्योंकि मैंने अपने दिल की बात सुन यह फैसला उठाने और करने का साहस पाया है। सही गाइडेंस, जानकारी और सपोर्ट की तलाश करना, जिसकी मुझे हमेशा से जरूरत थी। मुझे पता है कि ये सवाल पुरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। लेकिन, किसी को भी आपको रोकना नहीं चाहिए।

बिजली गर्ल Palak Tiwari का ये अवतार देख मदहोश हुए फैंस

सुष्मिता सेन की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘आर्या’ सीरीज से 10 साल की स्क्रीन दुरी के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। एक्ट्रेस सीरीज के दो सीजन में नजर आई थीं, दोनों ही काफी पॉपुलर सीरीज हैं। उन्होंने अपनी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन से सभी फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया है।

 

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2