Jhund: अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘झुंड’ इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नई रिलीज की तारीख के साथ 'झुंड' (Jhund) का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया है। ऐसे में अमिताभ बच्चन अपनी आगामी रिलीज़ के लिए काफी उत्साह है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है। वे जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म झुंड (Jhund) में नज़र आएंगे। जिसकी जानकारी खुद बिग बी ने खुद इंस्टाग्राम पर दी। ऐसे में अमिताभ बच्चन अपनी आगामी रिलीज़ के लिए काफी उत्साह है। नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) द्वारा निर्देशित फिल्म झुंड 18 जून 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले, यह बताया जा रहा था कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, बिग बी ने पुष्टि की है कि झुंड को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की डीटेल्स-
अमिताभ बच्चन ने नई रिलीज की तारीख के साथ ‘झुंड’ (Jhund) का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया और लिखा, “कोविड ने हमें कई असफलताएं दीं, लेकिन अब वापसी का समय है। हम थियेटर में वापस आ रहे हैं, ‘झुंड’ 18 जून को 2021 को थियेटर में रिलीज हो रही है।” बता दें, ‘झुंड’ फरवरी 2019 में घोषित की गई फिल्म है, जो 8 मई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोविड महामारी के कारण रिलीज को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने थियेटर रिलीज़ का ऐलान कर दिया है क्योंकि सरकार ने सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत लोगों की अनुमति दी है।
हैदराबाद की फिल्म निर्माता ने फिल्म मेकर्स पर लगाया ये आरोप-
फिल्मीबिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म (Jhund) 2020 में काफी चर्चा में थी क्योंकि हैदराबाद की एक फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार (Nandi Chinni Kumar) ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था और जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। नंदी चिन्नी कुमार ने दावा किया था कि उन्होंने अखिलेश पॉल के जीवन पर ‘स्लम सॉकर’ (Slum Soccer) नामक फिल्म बनाने के लिए नवंबर 2017 में विशेष अधिकार खरीदे।
View this post on Instagram
किरदार को लेकर लगा आरोप-
ऐसे में नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ विजय बरसे की जीवन कहानी पर आधारित है, जो अखिलेश पॉल के कोच हैं। फिल्म में बिग बी विजय बरसे की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो ‘स्लम सॉकर’ के संस्थापक हैं। कथित तौर पर, संगठन का उद्देश्य फुटबॉल के माध्यम से वंचित बच्चों को उत्थान करना है।
उन्नाव केस में लव एंगल, आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
‘झुंड’ विजय की कहानी का अनुसरण करता है लेकिन अखिलेश की कहानी भी फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी, जो इस प्रकार कथित तौर पर कॉपीराइट का उल्लंघन करती है। वहीं, फिल्म मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर पहले ही जारी कर दिया है। जबकि टीज़र में अमिताभ बच्चन नहीं थे, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “झुंड नहीं कहे सर, टीम कहिये, टीम।”
Motorola Moto E7 Power भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां