भारत – गयाना के बीच 4 महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर, रिश्ते हुए मजबूत
प्रधानमंत्री मोदी और गयाना के राष्ट्रपति अली के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी 56 साल बाद गयाना पहुंचे, संसद संबोधित करेंगे और कैरिकॉम सम्मेलन में भाग लेंगे।
जॉर्जटाउन: गयाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच समग्र विकास और आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की महत्वपूर्ण बातचीत हुई। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। इस बैठक में व्यापार, निवेश, और वैश्विक तथा क्षेत्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
इस दौरे के दौरान दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और गयाना की औषधि नियामक प्राधिकरण के बीच चिकित्सा उत्पादों के नियमन में सहयोग के लिए एक समझौता हुआ। इसके अलावा, दोनों देशों ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक MoU पर हस्ताक्षर किए। कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में भी सहयोग को बढ़ाने के लिए एक और समझौता हुआ।
भारत और गयाना ने डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में भी एक समझौता किया, जिसके तहत गयाना में UPI जैसे भुगतान प्रणाली की शुरुआत की जाएगी।
Addressing the India-CARICOM Summit in Guyana. https://t.co/29dUSNYvuC
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली से मुलाकात की। इस दौरान जॉर्जटाउन स्थित राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज सुबह गयाना पहुंचे। यह यात्रा इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी गयाना के दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो पिछले 56 वर्षों में इस देश की यात्रा पर आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी गयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे, साथ ही वे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जिसमें 14 कैरेबियाई देशों के नेता शामिल होंगे। इस सम्मेलन के जरिए प्रधानमंत्री मोदी भारतीय और कैरेबियाई देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे।