एक बार फिर से गोलियों की आवाज से गूँज उठी जेल, डिप्टी जेलर की बाल-बाल बची जान
उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah News) जिले में रात करीब तीन बजे जमकर गोलियां चलीं। यह गोलियां इटावा जिले के जेल परिसर (Etawah Jail) में चल रही थीं।

उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah News) जिले में रात करीब तीन बजे जमकर गोलियां चलीं। यह गोलियां इटावा जिले के जेल परिसर (Etawah Jail) में चल रही थीं। जिसकी आवाज सुनकर कैदियों से लेकर जेल प्रसाशन तक में सनसनी फैल गई। इसके पहले की वहाँ मौजूद प्रसाशन कुछ समझ पाता, बदमाश फायरिंग करके फरार भी हो गए।
सुबह के समय निरीक्षण करने निकले थे डिप्टी जेलर-
जानकारी के अनुसार डिप्टी जेलर एसएच जाफरी सुबह तीन बजे आवास से जेल का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। वहाँ उन्हें तीन चार लोग खड़े दिखाई दिए। जिसपर उन्होंने उन लोगों को टोक दिया। और पूछा की वो लोग वहां क्या कर रहे हैं। इतने में उन लोगों ने डिप्टी जेलर को घेर फायरिंग करनी शुरु कर दी। जिस पर डिप्टी जेलर कैसे भी करके अपने आवास के अंदर चले गये। और खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया। बदमाद उनका पीछा करते करते उनके आवास पर पहुंच गए। और आवास का दरवाजा खोलने का प्रयत्न भी किया। इसके लिए बदमाशों ने दरावजे पर ही गोलियां दागी।
डिप्टी जेलर सैयद एस0 एच0 जाफरी पर हुई फायरिंग के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/lh5fkmkmhD
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) August 21, 2021
दिल्ली में वाहन चालकों को मिली कागज से आजादी, केजरीवाल सरकार ने पास किया यह आदेश
पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश हुए फरार-
इस घटना की जानकारी तुरंत डिप्टी जेलर जाफरी ने थाना सिविल लाइन की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि अब पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है, वहाँ दरवाजों और दीवारों पर गोलियों के निशान मिले हैं। जबकि गोली के खोखे बरामद नहीं हुए हैं।
ऐसे किसानों का राशन कार्ड छीनने वाली है योगी सरकार, हो जाएं सावधान
जान से मारने की धमकी देकर गए हैं बदमाश-
बताया गया कि बदमाशों ने जाते जाते डिप्टी जेलर को जान से मारने की धमकी दी है। हवा में फायरिंग करते हुए बदमाश वहां से भाग निकले थे। इस घटना के बाद से इटावा जेल में सनसनी का माहौल है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है लेकिन फिलहाल के लिए बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जोकि डिप्टी जेलर के लिए एक खतरा है।