उत्तर प्रदेशराज्य

Allahabad, Faizabad के बाद अब Aligarh और Mainpuri का नाम बदलेंगे सीएम योगी, प्रस्ताव हुआ पास

उत्तर प्रदेश में अब अलीगढ़ (Aligarh) का नाम बदल कर हरिगढ़ (Harigarh) रखा जाएगा। इसी के साथ अब मैनपुरी (Mainpuri) का नाम भी ऋषि मयन (Rishi Mayan) के नाम पर रखने की चर्चा होने लगी है।

उत्तर प्रदेश में अब अलीगढ़ (Aligarh) का नाम बदल कर हरिगढ़ (Harigarh) रखा जाएगा। इसी के साथ अब मैनपुरी (Mainpuri) का नाम भी ऋषि मयन (Rishi Mayan) के नाम पर रखने की चर्चा होने लगी है। इससे पहले इलाहाबाद, फैजाबाद का नाम भी बदला जा चुका है। सोमवार को जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने जाने का प्रस्ताव पास हुआ है। यह प्रस्ताव नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार परिसर में सभी सदस्यों की मौजूदगी से हो पास हुआ है।

बोर्ड मीटिंग के दौरान लिया गया यह फैसला-

इस बोर्ड मीटिंग में गोविंद वल्लभ पंत सभागार प्रांगण में बैठक के दौरान विधायकगण और ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे। पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी प्रतिनिधियों से उनकी सुझाव मांगी तो सभी प्रतिनिधियों का सुझाव प्रस्ताव के पक्ष में था। इसके बाद यथासंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव जिला पंचायत के सदस्य कहरी सिंह और उमेश यादव ने पेश किया था। जिस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दर्ज कराई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का था यह सपना-

अलीगढ़ का नाम बदलने की चर्चा काफी पुरानी रही है। कल्याण सिंह ने साल 1992 में मुख्यमंत्री रहते हुए अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की कोशिश की थी। लेकिन उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। जिस वजह से उनकी कोशिशें कामयाब नहीं हो पाई।

पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को चेन्नई से यूपी उठा लाई पुलिस, कोर्ट में होगा फैसला

विश्व हिंदू परिषद भी है तैयार-

फिर विश्व हिंदू परिषद ने साल 2015 में यह प्रस्ताव फिर से पास करते हुए कहा था कि अलीगढ़ का पहला नाम हरिगढ ही है। जिसको बाद में अलीगढ़ किया गया। इसलिए इसे अलीगढ़ से फिर हरिगढ़ में कर देना चाहिए। देश और यूपी में इस जिले की एक अलग ही अहमियत रही है।

बलिया और जौनपुर में लड़कियों के साथ दरिंदों ने किया बलात्कार, यूपी पुलिस ने लिया एक्शन

नाम बदलने पर सीएम योगी का तर्क-

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ इससे भी पहले भी कई बड़े शहरों के नाम बदल चुके हैं। जिसमें शामिल इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या बनान शामिल है। इसको लेकर सीएम योगी ने साफ किया था कि शहरों को उनके असली नाम से जाना जाएगा जोकि बाहर से आक्रमताओं ने बदल दिए थे।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button