‘बेईमान’ नेताओं संग फोटो खींचवा आभार जताते संजय सिंह
आम आदमी पार्टी का जन्म दिल्ली के रामलीला मैदान में हुआ। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में आने से पहले एक लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में उन लोगों का नाम शामिल था जिन्हे केजरीवाल बेईमान मानते थे।
आम आदमी पार्टी का जन्म दिल्ली के रामलीला मैदान में हुआ। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में आने से पहले एक लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में उन लोगों का नाम शामिल था जिन्हे केजरीवाल बेईमान मानते थे। इसी लिस्ट में एक नाम समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का भी था। जिनकी पार्टी से और बेटे अखिलेश यादव से अब उत्तर प्रदेश में आम आमदी पार्टी के संजय सिंह हाथ मिला रहे हैं।
बेईमानों की लिस्ट जारी करते हुए केजरीवाल का कहना था कि वह और उनकी पार्टी इन बेईमानों से कभी भी दोस्ती नहीं करेंगे। केजरीवाल ने उस समय तो यह भी दावा किया था कि दिल्ली की सरकार में आते ही वह कई नेताओं को जेल में डाल देंगे। लेकिन सच तो यह है कि कई नेता अब उनकी पार्टी में ऐसे शामिल हो गए हैं जिनके ऊपर कभी बेईमानी का आरोप लगा था।
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने दुसरी बार अखिलेश यादव से मुलाकत की। इस मुलाकात की एक तस्वीर उन्होने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “भाजपा के कुशासन से उत्तर प्रदेश को मुक्त कराने के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी से सार्थक मुलाक़ात हुई और समान मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा हुई. अखिलेश यादव जी का अत्यंत आभार।”
भाजपा के कुशासन से उत्तर प्रदेश को मुक्त कराने के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी से सार्थक मुलाक़ात हुई और समान मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली के तीरमापुर से विधायक दीलिप पांडेय भी मौजूद रहे।
@yadavakhilesh जी का अत्यंत आभार। pic.twitter.com/2VWluYRX9A
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 24, 2021
प्रदूषण से स्कूल, कॉलेज को राहत पर बाहरी वाहनों पर रहेगी ये पाबंदी