पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को चेन्नई से यूपी उठा लाई पुलिस, कोर्ट में होगा फैसला
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और कोरोना को लेकर भ्रम फैलाने वाले व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने चेन्नई से (up police arrested man from chennai) गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और कोरोना को लेकर भ्रम फैलाने वाले व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने चेन्नई से (up police arrested man from chennai) गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जौनपुर ले आई है। जिसके बाद सोमवार को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर अब हर जगह चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को कहा अपशब्द-
यह मामला पिछले हफ्ते का है। जब सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने एक वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें की। साथ ही में कोरोना और कोरोना वैक्सीन को लेकर एवं अन्य चीजों को लेकर अपना वैज्ञानिक तथ्य देते हुए भ्रम फैलाया। जिसको सुनकर किसी के मन में भ्रम पैदा हो सकता था। वीडियो को कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा ने देखा और फौरन इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय साहनी को दी। फिर तुरंत एसपी के निर्देश पर कोतवाली में आईटी एक्ट एवं महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंध की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज के बाद कोतवाली पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई।
थाना कोतवाली पुलिस ने वैश्विक महामारी कोरोना के सम्बन्ध में भ्रामक तथ्य फैलाने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार, प्रकरण के सम्बन्ध में @ipsajaysahni पुलिस अधीक्षक जौनपुर की बाईट। @Uppolice @dgpup @PrashantK_IPS90 @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @News18UP @ZEEUPUK @bstvlive pic.twitter.com/1dwaNJYGJC
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) August 16, 2021
बलिया और जौनपुर में लड़कियों के साथ दरिंदों ने किया बलात्कार, यूपी पुलिस ने लिया एक्शन
चेन्नई से आरोपी को उठा ले आई पुलिस-
पुलिस को छानबीन के बाद उस व्यक्ति का लोकेशन चेन्नई (up police arrested man from chennai) में मिला। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति का नाम मनमोहन मिश्रा है जो कि सुरेरी थाना क्षेत्र के कोहडौरा गांव का निवासी है और वह चेन्नई में रहकर कारोबार करता है।
लोकेशन मिलने के बाद कोतवाली पुलिस तुरंत चेन्नई पहुंच कर उसे गिरफ्तार (up police arrested man from chennai) कर लिया। और फिर कानूनी कार्रवाई पूरी होते ही उसे जौनपुर लेकर वापस आ गई। सोमवार को ही उसे सीजेएम विकास की कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया पर यूट्यूब के माध्यम से कोविड-19 कर अफवाह एवं भ्रम फैलाने का यह व्यक्ति काम कर रहा था। साथ ही में इसने प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी भी की थी। जिसके कारण मुकदमा दर्ज कर इसे गिरफ्तार किया गया है।