यूपी में गुंडाराज कायम! हाजी यूनुस के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग
रालोद नेता हाजी यूनुस (Hazi Yunus) के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) की गई है। इस फायरिंग में छह लोगों को गोली लगी है। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रालोद नेता हाजी यूनुस (Hazi Yunus) के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) की गई है। इस फायरिंग में छह लोगों को गोली लगी है। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ब्लॉक प्रमुख रह चुके हाजी यूनुस ने एक दिन पहले ही बसपा छोड़ रालोद का हाथ थामा था। हाजी यूनुस के काफीले पर किसने हमला किया अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस घटना की तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं।
हाजी यूनुस के काफिले पर हमला-
नई मंडी चौकी क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने हाजी यूनुस के काफीले को निशाना बनाया। यह वारदात तब हुई जब हाजी यूनुस शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस हमले से साफ है कि हमलावरों ने पहले से ही साजिश की थी। इस हमले में कुल 6 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया गया कि काफिले में शामिल 2 गाड़ियों पर कुल 40 बुलेट के निशान मिले हैं। अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के लिए उनके समर्थकों का ताता लगा हुआ है।
बुलंदशहर पुलिस ने घटना को लेकर दिया बयान-
पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि, “रास्ते में पूल पर पहले से ही बदमाश खड़े थे। जैसे ही हाजी यूनुस के काफीले को देखा उन्होने गाड़ी साथ लगा ली और फिर फायरिंग की। हाजी यूनुस ने आरोप लगाया है कि उनके ही भतीजे अनस जोकि अभी के लिए जेल में बंद हैं उसके द्वारा यह घटना करवाई गई है।”
को0देहात क्षेत्र मे पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी युनूस की गाडियो पर शादी समारोह से लौटते समय कुछ लोगो द्वारा फायरिंग करने की घटना एवं जेल में निरूद्ध भतीजे अनस पर घटना कारित कराए जाने के आरोप के संबंध मे SSP की बाइट @UPGovt @homeupgov @dgpup @Uppolice @PrashantK_IPS90 @igrangemeerut pic.twitter.com/PbgIZo9M8I
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 5, 2021
प्रदूषण पर इस गन से ऐसे वार करेगी दिल्ली मेट्रो
उत्तर प्रदेश में इस वक्त राजनीतिक माहौल गर्म है। राजनीतिक मंचों से प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने की ललकार हो रही है। इस बीच इस तरह से गोलीकांड का होना सभी पर सवाल खड़ा कर देता है।