किसानों के बैंक खाते में 19 हजार 500 करोड़ ट्रांसफर, पीएम मोदी की कृषि मंत्री ने ऐसे की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत सोमवार को 9.75 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 19 हजार 500 करोड़ रुपये ट्रांस्फर किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत सोमवार को 9.75 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 19 हजार 500 करोड़ रुपये ट्रांस्फर किए। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए योजना के लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की। इसपर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
इस किस्त के साथ, सरकार ने अब तक पीएम-किसान योजना (PM-KISAN) के तहत किसान परिवारों को लगभग 1 लाख 57 हजार करोड़ की नौ किस्तें दे चुकी है। योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। जो सीधे किसानों के पंजीकृत बैंक खातों में जमा हो जाता है। सालाना कुल राशि का भुगतान तीन महीने के अंतर पर 2 हजार की किश्तों में दिया जाता है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9,75,46,378 किसान परिवारों के खतों में 1,95,09,27,56,000 रूपए सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किये।#PMKisan @AgriGoI pic.twitter.com/ucUdskIbpu
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 9, 2021
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “अब देश की कृषि नीतियों में इन छोटे किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। छोटे किसानों को सुविधा और सुरक्षा देने का एक गंभीर प्रयास किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 1 लाख 60 करोड़ रुपये किसानों को दिए गए हैं।”
अब देश की कृषि नीतियों में इन छोटे किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
छोटे किसानों को सुविधा और सुरक्षा देने का एक गंभीर प्रयास किया जा रहा है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 1 लाख 60 करोड़ रुपये किसानों को दिए गए हैं।
– PM श्री @narendramodi जी#PMKisan
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 9, 2021
इस कार्यक्रम का वीडियो शेयर कर नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी किसानों को बधाई दी। उन्होने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा।