Shershaah फिल्म के सभी जबरदस्त Dialogues
फिल्म Shershaah, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की बड़े पर्दे पर एक सफल फिल्म रही। इस फिल्म के कई Dialogues काफी लोकप्रिय रहें।
फिल्म शेरशाह ( Shershaah ) की सिनेमा देखने वाले लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह हैं। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के अभिनय की जितनी तारीफ की वह कम है। यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद वीर कैप्टन बिक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) के जीवन पर आधारित है।
शेरशाह फिल्म में शहीद वीर कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन के तमाम महत्वपूर्ण पहलूओं को दिखाया गया है। उनका पहला प्यार, दोस्त और कैसे उन्होने आर्मी से जुड़ने का फैसला किया। इस फिल्म के अंतिम मिनट में आकर सभी दर्शक भावूक हो जाते हैं। देश प्रेम और वीरता से भरी इस फिल्म को भारतीय लोगों को जरुर देखनी चाहिए।
1. एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई और रुतबा नहीं होता, वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती, और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। ( Ek fauji ke rutbe se bada koi aur rutba nahi hota, vardi ki shaan se badi koi aur shaan nahi hoti, aur apne desh se bada koi dharam nahi hota )
Newton Movie Famous Dialogues: राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी के ‘पावर-पैक’ डायलॉग
2. हर फौजी का सपना होता है, कि कम से कम एक बार युद्ध में जाने का मौका मिले। ( Har fauji ka sapna hota hai ki kam se kam ek baar war mein jaane ka mauka mile )
Deepika की फिल्म Gehraiyaan के Famous Dialogues जो जुबान पर चढ़ जाएं
3. तिरंगा लहरा कर आउंगा, नहीं तो उसमें लिपट कर आउंगा, लेकिन आउंगा जरूर! ( Tiranga Lehra Kar Aaoonga, Nahi Toh Usmein Lipat Kar Aaoonga, Lekin Aaoonga Zaroor! )
Ajay Devgan की Rudra: The Edge of Darkness के Famous Dialogues
4. तो हो तैयर? करोगे वार? एक अपना, दुश्मन के चार। जीत अपनी, दुश्मन की हार। दुर्गा माता की जय! ( Toh Ho Taiyar? Karoge Vaar? Ek Apna, Dushman Ke Chaar. Jeet Apni, Dushman Ki Haar. Durge Mata Ki Jai! )
रिलेशनशिप को बनाए कामयाब Meenakshi Sundareshwar फिल्म के इन फेमस Dialogues के साथ
5. कुछ भी हो जाए, तिरंगा हम ही लहरायेंगे। ( Kuch Bhi Ho Jaaye, Tiranga Hum Hi Lehrayenge )
Beast Movie से अभिनेता Vijay के Best Dialogues हिंदी में
6. जब कोई दूसरा बंदा आके सपना तोड़ता है तो बंदा संभल जाता है, कोई समस्या नहीं होती है। पर जब तू खुद सारे सपने तोड़ेगा न अपने, आदमी मर जाता है अंदर से। ( Jab Koi Doosra Aake Sapna Todta Hai Toh Banda Sambhal Jaata Hai, Koi Problem Nahi Hoti. Par Jab Tu Khud Saare Sapne Todega Na Apne, Aadmi Mar Jaata Hai Andar Se )
7. ये वॉर बड़ी कुत्ती चीज़ है यार ( Ye War Badi Kutti Cheez Hai Yaar )
Beast Movie से अभिनेता Vijay के Best Dialogues हिंदी में
8. ये दिल मांगे मोर ( Ye Dil Mange Mor! )
Beast Movie से अभिनेता Vijay के Best Dialogues हिंदी में
9. अपनी मौत को दुश्मन की मौत बना दे, इंडियन आर्मी को आता है! ( Aapni Maut Ko Dushman Ki Maut Banaa De, Indian Army Ko Aata Hai )
Thar Movie से हर्षवर्धन और Anil Kapoor के यह हैं Famous Dialogues
शेरशाह फिल्म ( Shershaah ) को लेखक संदीप श्रीवास्तव ने लिखा है। विष्णुवर्धन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। शेरशाह फिल्म कुल 135 मिनट की है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजोन पर रिलीज किया गया था। सहयोगी कलाकारों में मनमीत कौर ( Manmeet Kaur ), शिव पंडित ( Shiv Pandit ), साहिल वैद ( Sahil Vaid ), जावेद जाफरी ( Javed Jaffri ) आदि शामिल हैं। इस फिल्म के गाने रातां लंबियां, रांझा आदि गीत हैं, जोकि काफी लोकप्रिय रहें।