Newton Movie Famous Dialogues: राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी के ‘पावर-पैक’ डायलॉग
Newton Movie Famous Dialogues: फिल्म न्यूटन ( Newton ) में कई ऐसे डायलॉग ( Dialogue ) हैं, जिन्हे वह लोग जरुर ही अपने दिमाग में बैठाए हुए हैं, जिन्होने इस फिल्म को देखा है।
Newton Movie Famous Dialogues: फिल्म न्यूटन ( Newton ) में कई ऐसे डायलॉग ( Dialogue ) हैं, जिन्हे वह लोग जरुर ही अपने दिमाग में बैठाए हुए हैं, जिन्होने इस फिल्म को देखा है। इस फिल्म में मुख्यकलाकार के रुप में अभिनेता राजकुमार राव ( Rajkummar Rao ) हैं। सहयोगी कलाकारों में पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ), संजय मिश्रा ( Sanjay Mishra ), अंजली पाटिल ( Anjali Patil ), रघुवीर यादव ( Raghubir Yadav ) यादि कलाकर हैं।
यह फिल्म अपनी कहानी को लेकर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही। इसमें चुनाव के दिन किस तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान करवाया जाता है, ऐसी कहानी को लेकर प्रकाश डाला गया है। जिन्होने न्यूटन फिल्म (Newton Film) अभी तक नहीं देखी है, स्वाभाविक है कि वह भी इन फेमस डायलॉग को पढ़ने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर जाकर जरुर ही देखेंगे।
न्यूटन फिल्म के फेमस डायलॉग ( Famous Dialogue of Newton Movie ) –
1. आजकल कुत्ते भी अंग्रेजी बोलने लगे हैं ( Aaj Kl Kutte Bhi Angreji Bolane Lage Hain )
2. खिलौना नहीं है! वोटिंग मशीन ( Khilaona Nhih Hai! Voting Machine )
3. ईमानदार होकर आप समाज पर कोई एहसान नहीं कर रहे ( Imandar Hokar Aap Samaj Per Koyi Ahsaan Nhih Kar Rhe )
4. ईमानदारी से दिल हल्का होता है ( Imandari Se Dil Halka Hota Hai )
5. आप ईमानजारी से काम करते जाएं देश प्रगति खुद करेगा ( Aap Imandari Se Kaam Karate Jayein Desh Pragati Khud Karega )
6. एक बार योगी, दोबारा भोगी, और तीसरी बार रोगी ( Ek Bar Yogi, Dobara Bhogi Aur Tisari Baar Rogi )
Thar Movie से हर्षवर्धन और Anil Kapoor के यह हैं Famous Dialogues
न्यूटन फिल्म ( Newton Film ) साल 2017 में रिलीज हुई थी। उस समय से लेकर अब तक अगर कभी चुनाव से जुड़ी फिल्मों को देखने का प्रश्न आता है तो उस लिस्ट में इस फिल्म का नाम जरुर होता है। इस फिल्म के किरदारों ने अपने अपने किरदार में ऐसी जान डाली है, जिसे देखते समय आपको यह बिल्कुल भी एहसास नहीं होता कि यह एक काल्पनिक कहानी है। न्यूटन फिल्म ( Newton Film ) से यह तमाम डायलॉग ( Famous Dialogues ) थे जिन्हे आप भी लोग याद करते हैं।