Beast Movie से अभिनेता Vijay के Best Dialogues हिंदी में
Beast Movie Dialogues in Hindi: इस फिल्म में मुख्य किरदार में टॉलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार विजय ( Vijay ) हैं। विजय के साथ मुख्य अभिनेत्री के रुप में पूजा हेगड़े ( Pooja Hedge ) हैं।
Beast Movie Dialogues in Hindi: इस फिल्म में मुख्य किरदार में टॉलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार विजय ( Vijay ) हैं। विजय के साथ मुख्य अभिनेत्री के रुप में पूजा हेगड़े ( Pooja Hedge ) हैं। फिल्म बीस्ट में कई ऐसे दृश्य और डायलॉग हैं जिन्हे काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में अभिनेता विजय का काल्पनिक नाम वीर राघवन ( Veer Raghavan) भी काफी फेमस रहा।
बिस्ट फिल्म से फेमस डायलॉग ( Beast Movie Dialogues In Hindi) –
- अब अचानक रुकने के लिए कहोगी तो मैं रोक नहीं पाउंगा ( Ab Achanak Rukane Ke Liye Kahogi Toh Main Rok Nhih Paunga )
2. मेरे 30 सेकेंड के लिए सिगरेट पीने से कुछ बदल जाएगा क्या ( Mere 30 Second Ke Liye Cigarette Peene Se Kuch Badal Jayega Kya )
26/11 Mumbai Attacks पर बनी इन 4 फिल्मों, 2 वेब सीरीज और 1 डॉक्यूमेंट्री को क्या आपने भी देखा है
3. सरकार से कुछ नहीं हो रहा अब रॉव वाले मुझे घसीट रहे हैं ( Sarkar Se Kuch Nhih Ho Rha Ab Raw Vaale Mujhe Ghasit Rahe Hain )
Jai Bhim फिल्म के ये Best Dialogues आपकी अंतर आत्मा को झकझोर देंगे!
4. ये इलेक्शन इस देश को ले डूबेगा ( Ye Election Iss Desh Ko Le Dubega )
5. वो सनकी किसी की बात नहीं सुनता है ( Vo Sanki Kisi Ki Baat Nhih Sunta Hai )
कार्तिक आर्यन की फिल्म Dhamaka के ये Best Dialogues सोचने पर मजबूर कर देंगे
6. I am not a Politician, I am a Soldier ( मैं कोई राजनेता नहीं, मैं एक सिपाही हूं )
7. एक बार जो मैने कमिटमेंट कर दी उसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता ( Ek Bar Jo Maine Commitment Kar Di Usake Baad Tohh Main Aapne Aap Ki Bhi Nhih Sunta)
8. True Indian और कुछ जानना है ( True Indian Aur Kuch Janna Hai )
Thar Movie से हर्षवर्धन और Anil Kapoor के यह हैं Famous Dialogues
Beast Movie Dialogues in Hindi: अभिनेता विजय की फिल्म बिस्ट कई भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म की कहानी भी फिल्म देखने वाले दर्शकों को काफी पसंद आई। विजय इस फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जोकि पाकिस्तान कब्जा कश्मीर में खूफिया बनकर देश की सेवा कर रहे होते हैं।
इसी दौरान कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से विजय काफी आहत हो जाते हैं और अपनी रॉ एजेंट की नौकरी छोड़ देते हैं। लेकिन एक दिन जब वह अपने शहर के किसी मॉल में होते हैं तभी वह मॉल आतंकवादी अपने कब्जा में ले लेते हैं। और यहीं से शुरु होता है बिस्ट फिल्म का पावर पैक एक्शन।