मनोरंजन

Jai Bhim फिल्म के ये Best Dialogues आपकी अंतर आत्मा को झकझोर देंगे!

देश की प्रशासनिक और कानूनी व्यवस्था को आईना दिखाती जय भीम फिल्म (Jai Bhim Film) लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म के कई डायलॉग (Film Jai Bhim Best Dialogues) लोगों की अंतर आत्मा को झकझोर रहे हैं।

देश की प्रशासनिक और कानूनी व्यवस्था को आईना दिखाती जय भीम फिल्म (Jai Bhim Film) लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म के कई डायलॉग (Film Jai Bhim Best Dialogues) लोगों की अंतर आत्मा को झकझोर रहे हैं। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या एक वकिल की भूमिका में हैं जोकि की बिछड़े लोगों के न्याय के लड़ रहे हैं। इसी के साथ फिल्म में प्रकाश राज, रॉव रमेश आदि कलाकार भी हैं। आईए पढ़ते हैं जय भीम फिल्म के बेस्ट डायलॉग जिसको लेकर हर जगह चर्चा है।

पहला- जय भीम मूवि का डायलॉग “सात या सात हजार, कोई फर्क नहीं पड़ता. चाहे कितने भी पीड़ित हों, न्याय के लिए लड़ने का अधिकार सभी को है।” लोगों के बीच काफी चर्चित है।

Jai Bhim Movie Best Dialogues Actor Surya
Photo Source: Social Media

दुसरा- Film Jai Bhim Best Dialogues “बच्चे की जान ले कर अपना पेट भरोगे, तो नरक में भुगतोगे”।

Jay Bhim Movie Best Dialogue Images
Photo Source: Social Media

तीसरा- “अगर भगवान ने उसे जहर दे दिया, तो सांप को मारने से क्या फायदा?”

Best Dialogues Jay Bhim Movie Images
Photo Source: Social Media

चौथा- “हमें सच बताना होगा, सच्चाई हमें बचाएगी।”

जय भीम फिल्म बेस्ट डायलॉग
Photo Source: Social Media

पांचवा- “मुझे भाग्य पर भरोसा नहीं है. मुझे सच्चाई पर भरोसा है।” कहते हैं कि मेहनती ईंसान अपनी किस्मत खुद लिखता है। जो मेहनत करता है भाग्य भी उसी का साथ देता है। कुछ इसी बात को और मजबूती दे रहा है जय भीम फिल्म का यह डायलॉग। (Film Jai Bhim Best Dialogues)

Jai Bhim Movie Best Dialogue "मुझे भाग्य पर भरोसा नहीं है. मुझे सच्चाई पर भरोसा है।"
Photo Source: Social Media

छठा- “अगर निर्दोष अपने न्याय के लिए लड़ भी नहीं सकता है, तो यह हमारे देश के न्याय के लिए बुरा होगा।”

Jai Bhim Movie Best Dialogue "अगर निर्दोष अपने न्याय के लिए लड़ भी नहीं सकता है, तो यह हमारे देश के न्याय के लिए बुरा होगा।"
Photo Source: Social Media

सातवां- Film Jai Bhim Best Dialogues “पुलिस जब तक डंडों को बाहर नहीं निकालती तब तक चोर अपना गुनाह स्वीकार नहीं करते हैं।”

Jai Bhim Movie Best Dialogues "पुलिस जब तक डंडों को बाहर नहीं निकालती तब तक चोर अपना गुनाह स्वीकार नहीं करते हैं।"
Photo Source: Social Media

आठवां- “आपके कौशल का सम्मान तब किया जाता है, जब इसका उपयोग किसी की भलाई के लिए किया जाता है।”

Jai Bhim Best Dialogues "आपके कौशल का सम्मान तब किया जाता है, जब इसका उपयोग किसी की भलाई के लिए किया जाता है।"
Photo Source: Social Media

नौवा- “अपराध को रोकने के लिए हमेशा कानून की मदद नहीं ली जा सकती है।”

Best Dialogues of Jai Bhim Movie "अपराध को रोकने के लिए हमेशा कानून की मदद नहीं ली जा सकती है।"
Photo Source: Social Media

दसवां- “कभी-कभी हमें इस देश में गणतंत्र को बचाने के लिए कानून को अपने हाथ में लेने की आवश्यकता होती है।”

Best Dialogues of Jai Bhim Movie ."कभी-कभी हमें इस देश में गणतंत्र को बचाने के लिए कानून को अपने हाथ में लेने की आवश्यकता होती है।"
Photo Source: Social Media

ग्यारहवां- “अगर पुलिस और न्यायपालिका मिलकर काम करें, तो लोगों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।”

Jai Bhim Movie Best Dialogue"अगर पुलिस और न्यायपालिका मिलकर काम करें, तो लोगों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।"
Photo Source: Social Media

जय भीम फिल्म के बेस्ट डायलॉय (Film Jai Bhim Best Dialogues) अभी आपने पढ़े। आपको यह डायलॉग पढ़कर कैसा लगा हमे सोशल मीडिया पर कमेंट कर जरुर बताएं। धमाका मूवि के बेस्ट डायलॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button