मनोरंजन

Deepika की फिल्म Gehraiyaan के Famous Dialogues जो जुबान पर चढ़ जाएं

फिल्म 'Gehraiyaan' अपने आप में ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर है। इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) मुख्य भूमिका निभाते नजर आए हैं।

Famous Dialogues of Gehraiyaan Film: दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी तब से सुर्खियां बटोर रहे हैं, जब से उन्होंने शकूर बत्रा की फिल्म ‘गहराईयाँ‘ की है। दर्शकों को फिल्म गहराईयाँ का बेसब्री से इंतजार था, और अब फैंस को इसका इंतजार खत्म हो चूका है। लेकिन, फिल्म के रिलीज़ होने के बाद फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। फिल्म के गाने और डायलॉग्स फैंस को काफी पसंद आये हैं।

गहराईयाँ‘ फिल्म में दीपिका ने अलीशा की भूमिका निभाई है, जो धैर्य के करैक्टर के साथ रिलेशनशिप में है। वहीं, अनन्या फिल्म में दीपिका की चचेरी बहन की भूमिका निभा रही हैं, जोकि सिद्धांत के संग रिलेशन में है। लेकिन मामला तब और उलझ जाता है जब दीपिका और सिद्धांत के किरदार एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। फिल्म में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। साथ ही फिल्म में वाकई काफी गहराईयाँ है।

यहां देखें फिल्म गहराईयाँ के कुछ चर्चित डायलॉग:

संबधित खबरें
  1. मेरे अंदर किसी दादी की आत्मा है, जो 8 बजे सोना पसंद करती है.
Deepika Film Gehraiyaan Famous Dialogues In Hindi
फोटो जनता कनेक्ट की है

 

2. हम साथ कितने अच्छे लगते हैं.

3.  भागने की जरुरत नहीं है, जो हुआ उसे Accept करो.

Deepika Film Gehraiyaan Famous Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

4.  ये क्या F@#k F@#K लगा रखा है.

Deepika Film Gehraiyaan Famous Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

Gehraiyaan Film का जबरदस्त Suspense:

फिल्म देखने वाले ही इस रहस्य के बारे में जानते हैं। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में फिल्म की समाप्ती को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। रहस्य यह है कि दीपिका पादुकोण अंत तक आते आते एक कातिल बन जाती हैं। एक खून भी करती हैं। लेकिन कोई भी उन्हे पकड़ नहीं पाता है। इससे ज्यादा हम आपको यहां नहीं बता सकते। लेकिन यह जरुर कह सकते हैं कि आप यह फिल्म देखें उम्मीद है कि आपको जरुर ही पसंद आएगी।

रिलेशनशिप को बनाए कामयाब Meenakshi Sundareshwar फिल्म के इन फेमस Dialogues के साथ

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button