फटा-फट
लालू प्रसाद को पेशी से मिली राहत
चारा घोटाला मामले में लालू यादव को पेशी से राहत मिली है। लालू यादव ने कोर्ट से शरीर पेशी से राहत देने की मांग की थी। इस पर अब कोर्ट राजी हो गया है। RJD सुप्रीमो लालू ने कहा था कि “हुजूर, मैं अक्सर बीमार रहता हूं। ऐसे में मुझे पेश होने से राहत दीजिए। मेरे वकील इस मामले को देखेंगे।”