मनोरंजन

The Kashmir Files को लेकर Aamir Khan ने कह दी ये बड़ी बात

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब वह चाहे बॉक्स ऑफिस पर कमाई हो या फिर जनता रिएक्शन इस फिल्म को देखने के बाद।

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब वह चाहे बॉक्स ऑफिस पर कमाई हो या फिर जनता रिएक्शन इस फिल्म को देखने के बाद। दोनों ही तेजी के साफ ग्राफ तोड़ रहे हैं। ऐसे में अब आमिर खान (Aamir Khan) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अपने ही विचार सभी के सामने रखे हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद क्या बोले आमिर खान –

आमिर खान अभी हाल ही में दिल्ली में मीडिया से रुबरु हो रहे थे। जहां उनसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सवाल किया गया। इस पर आमिर खान के कहा कि, “ये एक इतिहास का ऐसा हिसा है जिससे हमारा दिल दुखा है। कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है.. वो बहुत दुख की बात है। और ऐसे एक विषय पर जो फिल्म बनी है, हर हिंदुस्तानी को ये देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए, की एक इंसान पर जब अत्याचार होता है तो क्या बितती है।”

‘द कश्मीर फाइल्स’ जरुर देखूंगा- आमिर खान

आमिर खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बोलते हुए कहा कि, “कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो कुछ भी हुआ वह वास्तव में दुखद था। हमारे पास एक ऐसी फिल्म है जो इतिहास के सबसे काले अध्याय को दिखाती है। इसलिए, हर भारतीय को इसे देखना चाहिए, और उन्हें पता होना चाहिए कि क्या होता है जब निर्दोष लोगों को ऐसे भयानक दौर से गुजरना पड़ता है। आमिर ने आगे कहा, “इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं, और यह अद्भुत है। इसलिए मैं फिल्म जरूर देखूंगा और फिल्म के सफल होने से मैं बहुत खुश हूं।”

The Kashmir Files : विवेक अग्निहोत्री को मिली जान से मरने की धमकी , जाने इसका कारण

अब तक बड़े पर्दे पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ –

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने भारतीय सिनेमा में एक नया मानदंड स्थापित किया है और विश्व स्तर पर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित सिनेमाई आश्चर्य, ‘द कश्मीर फाइल्स’, एक वास्तविक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और दर्शकों के साथ सफलतापूर्वक जुड़ने में कामयाब रही है।

The Kashmir Files Review: अनुपम खेर की एक्टिंग देख फैंस ने बजाई ताली, फिल्म देख रह जाएंगे दंग!

100 करोड़ के पार पहुंची ‘द कश्मीर फाइल्स’ –

कम से कम बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। न केवल घरेलू बाजार में बल्कि फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी चमक बिखेर दी है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button