उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सितंबर से खुलेंगे पहली से 8वीं के स्कूल
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने पर योगी सरकार ने स्कूल कॉलेज फिर से खोलने का ऐलान किया हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ दो पालियों में खोलें जाएंगे सभी स्कूल। इससे पहले यूपी सरकार ने 16 अगस्त से 9वीं और 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूलों को खोल दिया हैं।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने पर योगी सरकार ने स्कूल कॉलेज फिर से खोलने का ऐलान किया हैं। सोमवार को टीम-9 के अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए सीएम योगी ने रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से छठवीं से आठवीं तक और एक सितंबर से पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यालयों को फिर से खोल दिया जाएगा। यह फैसला राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति के सुझाव के अनुरूप ली गई हैं। सोमवार से माध्यमिक, उच्च प्राविधिक और व्यवसायिक शिक्षण संस्थाओं में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। सभी कक्षाएं दो पाली में चलेंगी। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा ।
सीएम योगी ने इस फैसले की दी जानकारी-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पर सभी स्कूलों को फिर से खोलने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं। आप सभी मन लगाकर पढ़े। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय हैं। आप सभी के उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं
सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन।
आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं।
आप सभी मन लगाकर पढ़ें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2021
बता दें, इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से 9वीं और 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोल दिया हैं। सरकार ने इस फैसले के बाद सभी शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया हैं।
50 फीसदी क्षमता के साथ दो पालियों में होंगी कक्षाएं-
सभी शिक्षा स्थानों पर कक्षाओं का संचालन दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 4:30 तक चलेगी। दोनों ही पालियों में 50 फ़ीसदी विद्यार्थियों की ही संख्या होनी अनिवार्य है।
छात्रों को अपने अभिभावकों से लेना होगा परमिशन-
माध्यमिक स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक की पढ़ाई होगी। दिए गए प्रोटोकॉल के तहत सभी छात्रों को अपने अभिभावक से परमिशन लेने के बाद ही स्कूल आने की अनुमति होगी । और सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया हैं।
Allahabad, Faizabad के बाद अब Aligarh और Mainpuri का नाम बदलेंगे सीएम योगी, प्रस्ताव हुआ पास
स्कूल खोलने से पहले किए गए ये इंतजाम-
कोरोना प्रोटोकॉल का स्कूलों और शिक्षा संस्थानों पर अच्छे से पालन हो इसलिए सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने बताया है कि दो पाली में कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए परिसर को सैनिटाइज कर लिया गया हैं। साथ ही छह-छह फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। छात्रों को गेट पर ही सैनिटाइजर किया जाएगा और मांस भी दिए जाएंगे। रोजाना कक्षाओं को सैनिटाइजर किया जाएगा। परिसर में कोविड-19 का पालन कराने के लिए जगह-जगह पर कोविड-19 के नियमों का पोस्टर लगाया जाएगा ताकि प्रोटोकॉल का नियम बना रहे।
मिर्जापुर में बुलंद हुए बदमाशों के हौसले, लाइनमैन के सीने में गोली मार उतारा मौत के घाट