मिर्जापुर में बुलंद हुए बदमाशों के हौसले, लाइनमैन के सीने में गोली मार उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर (Mirzapur News) में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चुनार थाना क्षेत्र बकियाबाद में बिजली विभाग में काम करने वाले व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर (Mirzapur News) में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चुनार थाना क्षेत्र बकियाबाद में बिजली विभाग में काम करने वाले व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम सोमवार की देर रात 11 बजे दी गई। गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गया। गांव वाले लाइनमैन (Lineman Killed) को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने अपना दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर चुनार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि बकियाबाद निवासी अनिल सिंह जोकि 35 साल के थे। वो पिरल्लीपुर पावर हाउस में संविदाकर्मी थे। सोमवार की रात लाइनमैन को सूचना मिली थी कि बकियाबाद गांव के भगैती देवी मंदिर के पास के इलाके में बिजली नहीं आ रही है। जिसके बाद अनिल सिंह मंदिर के पास पहुंचकर बिजली की समस्या को ठीक करने लगा। बिजली समस्या सही होते ही वह अपने घर लौट ही रहा था कि तब तक उसके मोबाइल पर फोन आया।
#Mirzapur चुनार थाना क्षेत्र के बकियाबाद में रात 11 बजे बिजली ठीक करके बाइक से घर लौट रहे लाइन मैन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। #Mirzapur #murder @Uppolice @UPPCLLKO pic.twitter.com/eofJ1NChE0
— Brijendra Dubey (@Mirzapuriy) August 16, 2021
Allahabad, Faizabad के बाद अब Aligarh और Mainpuri का नाम बदलेंगे सीएम योगी, प्रस्ताव हुआ पास
गांव के एक युवक ने अनिल को मंदिर के पास बुलाकर पहले हवा में फायरिंग की और फिर सीधे उसके सीने पर गोली मारी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग करते ही बदमाश वहां से फरार हो गया। फिर गांव वालों की सूचना देने पर सीओ रामानंद राय और कोतवाल गोपालजी गुप्ता मौके पर पहुंचे। लाइनमैन की मौत से परिवार और गांव वालो दोनों में जोरदार आक्रोश है। मौत के बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है।
संदर्भित प्रकरण में थाना चुनार पर नामजद अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) August 17, 2021
पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को चेन्नई से यूपी उठा लाई पुलिस, कोर्ट में होगा फैसला