BJP को दोहरी मार SP में शामिल हुए MLA Radha Krishna Sharma
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अब बीजेपी में सेंध लगा दी है। आज बीजेपी (BJP MLA) से विधायक राधा कृष्ण शर्मा (Radha Krishna Sharma) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को ज्वाइन कर लिया है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अब बीजेपी में सेंध लगा दी है। आज बीजेपी (BJP MLA) से विधायक राधा कृष्ण शर्मा (Radha Krishna Sharma) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को ज्वाइन कर लिया है। राधा कृष्ण शर्मा बदायूं जिले के बिल्सी से बीजेपी विधायक हैं। बताया गया कि यह कदम उन्होंने टिकट ना मिलने की कयासों के मध्य नजर उठाया है।
सपा के हुए बीजेपी वाले राधा कृष्ण शर्मा-
समाजवादी पार्टी की तरफ से राधा कृष्ण शर्मा के बीजेपी छोड़ने और सपा जॉइन करने के बाद एक तस्वीर के साथ मैसेज साझा किया गया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्विटर पर ट्वीट में लिखा गया,”माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बदायूं, बिल्सी से भाजपा विधायक श्री राधा कृष्ण शर्मा जी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।”
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बदायूं, बिल्सी से भाजपा विधायक श्री राधा कृष्ण शर्मा जी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/BIWSMGiqoi
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 10, 2022
Goa Election का ये राजनीतिक समीकरण BJP के लिए रेड अलर्ट है!
बीजेपी अंदर नाराजगी से बीजेपी को खतरा-
जानकारी के लिए बता दें कभी पिछले सप्ताह बहराइच से बीजेपी की वर्तमान विधायक माधुरी वर्मा ने भी समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लिया था। इस तरह से बीजेपी के वर्तमान विधायकों का समाजवादी पार्टी का दामन थामना जरूर ही जनता में अखिलेश यादव की मजबूती का संदेश दे रहा है। किस कारण से एक के बाद एक बीजेपी विधायक सपा का दामन थाम रहे हैं इस पर बीजेपी को जरूर ही काम करना चाहिए क्योंकि खुद की पार्टी में नाराजगी बीजेपी के लिए खतरा साबित हो सकती है।