नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे धंसी सड़क का जिम्मेदार कौन नगर निगम या दिल्ली सरकार?
गुरुवार की शाम साउथ वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क का एक हिस्सा करीब 12 फीट गहरा धंस गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को हानि नहीं पहुंची।
देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन सड़क धंसने की घटना सामने आ रही है, जिससे लोगों की जान पर भी बना आती है। गुरुवार की शाम साउथ वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क का एक हिस्सा करीब 12 फीट गहरा धंस गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को हानि नहीं पहुंची।
आसपास के रहने वाले लोगों के मुताबिक यह घटना करीबन शाम 5 बजे हुई, जब अचानक सड़क धंसने की आवाज से लोग चौंक गए। अचानक सड़क धंसने से इलाके में अफरा तफरी मच गई और व्यस्त रोड होने के कारण रोड पर काफी जाम लग गया।
डिपार्टमेंट को मिली सूचना के बाद भरा गया गड्ढा-
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी सड़क की जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया और बताया कि बैरिकेड लगा कर वैकल्पिक सड़क को खोला गया है। सूचना मिलते ही मौके पर संबंधित डिपार्टमेंट के लोग पहुंचे। जहां पर सड़क धंसी है, वहां पर उसको मरम्मत करने का काम शुरू हुआ तकरिबन रात 8 बजे सड़क मरम्मत का काम पुरा हुआ।
दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने अब घर पर ही आएंगे स्वास्थ्य कर्मचारी
एक तरफ का रास्ता बंद होने से नजफगढ़ रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह गड्ढा यहां पर अचानक कैसे हुआ। इस रोड़ के ऊपर से मेट्रो की लाइन जा रही है। साथ में ही मेट्रो का पिल्लर भी है और वहींं सड़क पर गड्ढा होना एक सवाल खड़ा करता है।
गड्ढे की जिम्मेदारी को लेकर गर्माई राजनीति-
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान का कहना है कि यह मुख्य सड़क नगर निगम के दायरे में नहीं आती है। इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार और पीडब्ल्यूडी (PWD) की है। मुकेश सूर्यान का आरोप है कि उन्होंने कई बार सड़क की साफ सफाई और मरम्मद को लेकर दिल्ली सरकार को नोटिफाई किया लेकिन सरकार ने कई उचित कदम नहीं उठाया।
घर में घुस पड़ोसी ने की गंदी हरकत तो छत से कुदी नाबालिग लड़की!
मेयर सूर्यान ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की एक बार फिर पोल खुली है। आपने देखा होगा आज उत्तर नगर के नवादा मेट्रो स्टेशन में सड़क धंस गई है। यह PWD की सड़क है। अगर सरकार ने कागजों का खेल न किया होता और जमीन पर काम किया होता तो आज दिल्ली की उत्तम नगर की जनता को यह परेशानी नहीं होती।
दिल्ली सरकार गूंगी बहरी हो गई है-
मेयर सूर्यान ने कहा कि नाले की सफाई को लेकर मुद्दा उठाया लेकिन गूंगी बहरी केजरीवाल सरकार ने लोगों को चोटिल करने का काम किया। आज 10 से 12 फीट गहरी सड़क धंस गई है। नालों की सफाई का काम कागजों में दिखाने के लिए खानापूर्ति दिल्ली सरकार कर रही है, अच्छा होगा कि धरातल पर काम करे सिर्फ कागजों पर काम दिखाना बंद करे।