तांडव के बाद अब मिर्जापुर को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो को नोटिस जारी
अमेजन प्राइम वीडियो के बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में उ.प्र के मिर्जापुर जिले की छवि खराब करने कि बात कही गई है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रहीं है। अभी हाल ही में रिलिज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमा ही नहीं था कि एक और विवाद उठ खड़ा हुआ। दरअसल, अब वेब सीरीज मिर्जापुर को लेकर विवाद हो गया है। जिसके लिए इसके निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है।
उत्तर प्रदेश की छवि बिगाड़ रहा मिर्ज़ापुर-
दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो के बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में उ.प्र के मिर्जापुर जिले की छवि खराब करने कि बात कही गई है। सीरीज में जिले का गलत चित्रण करने के लिए इसके निर्माताओं पर कार्रवाई करने कि मांग कि गई है। इस याचिका में यह भी दलिल दिया गया है कि एक युवक को सिर्फ इसलिए दूसरे राज्य में नौकरी नहीं दी गई क्योंकि वो मिर्जापुर का रहने वाला था।
गांव के निवासी ने दायर कि याचिका-
इस मामले में मिर्जापुर के स्थानिय निवासी सुरेश कुमार सिंह औऱ अरविंद चतुर्वेदी ने अलग-अलग याचिका दायर कि है। इनका आरोप है कि सीरीज में मिर्जापुर को गलत ढंग से पेश किया गया है। इससे इस जगह की छवि खराब हुई है और धार्मिक, क्षेत्रीय व सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव भी मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर नाराजगी जहिर कर चुके हैं।
सीजेआई एसए बोबड़े की बेंच करेगी मिर्जापुर पर सुनवाई-
इस याचिका पर सीजेआई एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामा सुब्रमण्यम की बेंच ने मिर्जापुर के निर्माता को नोटिस जारी करते हुए कहा है, इस मामले की सुनवाई सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहे कंटेंट को रेगुलेट करने कि मांग वाली याचिका के साथ होगी।
राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन ने लिया ये बड़ा फैसला, करीब 5 लाख भारतीयों को होगा इसका फायदा
मिर्ज़ापुर सीजन 3 जल्द होगी रिलीज़-
आपको बता दें कि मिर्जापुर के पहले दो सीजन की सफलता के बाद अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है। हालांकि, इसका तीसरा पार्ट कब तक रिलीज़ होगा इसके संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस वेब सीरीज का लोगों में खासा क्रेज देखने को मिला था और आगे भी मिल रहा है। इसके पहले दो सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेसी, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौड़ मुख्य भूमिका दिखाई दिए हैं।
सेंसेक्स पहली बार 50 हजार के पार, BSE ने सेंसेक्स के सफर का दिया ब्योरा
Writer – Manish Kumar